India News (इंडिया न्यूज), G20 Summit, नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भी तैयारियां जोरों पर हैं जी-20 सम्मेलन में विदेश से आने वाले फॉरेन डेलिगेट्स की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल पर लैंड करेगी और यहां से उन्हें वजीराबाद रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रगति मैदान ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है सुरक्षा को सारी जिम्मेदारियां गाजियाबाद के अलग-अलग विभागों को दी गई हैं।
दिल्ली में सितंबर के महीने में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है क्योंकि दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर भी फॉरेन डेलिगेट्स पहुंचेंगे उन्हें सुरक्षा के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर अलग-अलग विभागों की बैठकर भी हो चुकी हैं पीडी आवास विकास नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के बीच हुई बैठक में सब की जिम्मेदारियां तय की गई हैं।
सबसे अहम वजीराबाद रोड में गड्ढों को ठीक करने की है इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से भी डीएम ने वार्ता कर जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने के पहल की है इसके अलावा तमाम जगहों पर साफ सफाई और व्यवस्था की देखभाल नगर निगम को करनी है। नगर आयुक्त नितिन गौर ने बताया है कि आगरा और वाराणसी के जी-20 सम्मेलन के तर्ज पर ही यहां पर साथ-साथ विजय की जाएगी जिसमें एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने से लेकर जी-20 सम्मेलन के कलर कांसेप्ट को अपनाया जाएगा। इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी नगर निगम की ही है। साथ ही आसपास के इलाकों में बने घरों को भी अस्थाई रूप से हिंडन एयरपोर्ट की तरफ से बंद कर दिया गया है।
वहीं सुरक्षा के लिए हाथ से भी हिंडन सिविल टर्मिनल से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा चौक बंद की गई है, एयरपोर्ट के भीतर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तनाती की गई है। तो 12 हिस्से पर 1000 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तनाती की व्यवस्था की गई है, जिसमें ड्रोन कैमरा से लेकर जिन जगहों पर मकान हैं वहां पर जीरो विजिबिलिटी करने की भी तैयारी की गई हैं। साथी फॉरेन डेलिगेशन के मूवमेंट के दौरान पूरी तरीके से ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाएगा, यह सभी तैयारी 3 सितंबर तक पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन सबके बीच सबसे बड़ी आफत वजीराबाद रोड को ठीक करने की है करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर तमाम गड्ढे बने हुए हैं जिनको भरना एक चुनौती होगी इसके लिए डीएम के स्तर पर प्रमुख सचिव से बातचीत की गई है ताकि जल्द से जल्द से पूरे काम को 3 सितंबर तक पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें-
What is ADITYA L-1: इसरो के इस पहले सौर मिशन के बारे में जानिए जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने किया जिक्र
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…