By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 13, 2024, 8:43 pm ISTसंबंधित खबरें
16 से 24 फरवरी तक होगा 'संस्कृति का महाकुम्भ' आयोजन, सुरों की गंगा में आनंद की डुबकी लगाएंगे श्रोता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी
कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई भ्रमण भी करेंगे
IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फिर बन गया संत, महाकुंभ पहुंचे इस युवा योगी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरान
मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स का लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानिए क्या लिखा था?
India News (इंडिया न्यूज), UP News: प्रयागराज महाकुम्भ के आयोजन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना कर 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना की। इस दौरान पीएम मोदी ने कुम्भ कलश का भी कुम्भाभिषेक किया। यह कुम्भ कलश रत्नजड़ित है और अष्टधातु का बना हुआ है।
पीएम के पास भेजा जाएगा कुम्भ कलश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाकुम्भ नगर पहुंचे। इस दौरान त्रिवेणी पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कुम्भ कलश की पूजा की, वह रत्न जड़ित है। गंगा पूजन कराने आए तीर्थ पुरोहित दीपू तिवारी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मोतियों से सजे इस अष्ठधातु से निर्मित इस कुम्भ कलश को अमृत रूपी कलश बनाने के लिए इसमें आम का पत्ता और नारियल भी रखा है। इसके साथ ही इसमें गऊशाला, तीर्थस्थलों की मिट्टी रखी गई। इसमें गंगाजल, पंचरत्न, दुर्बा, सुपारी, हल्दी रखी भी रखी गई। पीएम के पास इस कुम्भ कलश को भेजा जा रहा है।
संतों ने दिया आशीर्वाद, बोले- महाकुंभ दिव्य..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी पूजन से पहले साधु संतो से भी मुलाकात की। सभी 13 अखाड़ों से दो-दो प्रतिनिधि संगम नोज में आमंत्रित किए गए। इसके अलावा दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और खाक चौक व्यवस्था समिति से भी दो दो संत शामिल हुए। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी की तरफ से पीएम से मुलाकात के कार्यक्रम में शामिल हुए सचिव महंत जमुना पुरी का कहना है कि त्रिवेणी पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अखाड़े के साधु संतों से मुलाकात की। सबके हाल समाचार पूछे। कुशल क्षेम पूछने के बाद राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने खुद ही सभी संतो का परिचय कराया।
कार्यकम में शामिल हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने संतों से मुलाकात कर कहा कि सभी आशीर्वाद दीजिए कि मेला दिव्य और भव्य हो। संतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर जताया आभार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.