PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को सनातन संस्कृति के दो पौराणिक केंद्रों के मिलन के अद्भुत काशी तमिल संगमम आयोजन का शुभारंभ करेंगे। BHU के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पीएम मोदी तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के महंत को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों के साथ वह संवाद भी करेंगे। इस दौरान तमिल में लिखी हुई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल तथा काशी-तमिल संस्कृति के ऊपर लिकी गई किताब का अपने हाथों से विमोचन करेंगे।
आपको बता दें कि काशी से तमिलनाडु से सालों पुराने संबंधों को मजबूत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी दोपहर 2 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से BHU हेलीपैड तक जाएंगे। पीएम मोदी इस समारोह में तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी और मेले का शुभारंभ करेंगे।
जानकारी दे दें कि तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों से इस दौरान आए करीब 12 हजार से अधिक काशीवासियों और अतिथियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महामना की बगिया में आयोजित भव्य समारोह में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ तथा रामेश्वरम के एकाकार पर अधीनम से संवाद करेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.