India News (इंडिया न्यूज), Protest in BHU: अपने संस्कार और संस्कृति के लिए जाना जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एक बड़ी घटना की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। इस बार IIT-BHU की छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाया गया। यह घटना बीती रात की बताई जार रही है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी गुस्सा देखने को मिला। इसे लेकर 2000 से ज्यादा छात्रों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट किया। इस प्रोटेस्ट में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
बता दें कि BHU कैंपस में छेड़छाड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2017 में भी एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिसकी वजह से पूरा देश हिल गया था। इसके बाद भी कैंपस की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने BHU में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जानें की मांग किए है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि IIT-BHU की एक सेकंड ईयर की छात्रा अपने मित्र के साथ कैंपस के अंदर की घूम रही थी। तभी कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने उनको घेर लिया। जिसके बाद लड़के ने अपने दोस्त को बचाने की भी कोशिश की लेकिन बदमाशों ने दोनों को अलग कर दिया। जिसके बाद छात्रा के साथ छेड़खानी की गई।
साथ ही आरोपियों पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि मनचलों ने छात्रा के कपड़े भी उतरवाए हैं। इसके बाद उनके साथ मारपीट करके उनके मोबाइल को छीन लिया गया। जिसके बाद छात्रा की कुछ अश्लील तस्वीरें भी निकाली गई। जिसके बाद इन सारी बातों का पता कॉलेज स्टूडेंट्स को मालूम हुआ। जिसके बाद 2000 से ज्यादा छात्र हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर BHU कैंपस के अंदर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स की मांग है कि मनचलों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। साथ ही कैंपस में सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Also Read:
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…