संबंधित खबरें
सपा सांसद से 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी, तुरंत जांच पड़ताल में जुटी आलमबाग की पुलिस
चीन से फैली नई बीमारी HMPV को लेकर एक्शन मोड में यूपी सरकार, CM योगी करेंगे अधिकारियों संग बैठक
महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर बिगड़ती है यात्रियों की तबियत, तो घबराइए नहीं; मिलेगी इलाज की व्यवस्था
योगी सरकार के बुलडोजर का खौफ! सुनहरी मस्जिद की दीवार खुद तोड़ने पर मजबूर प्रबंधन, नोटिस पर मची खलबली
अब इस मकसद से सड़कों पर ऊतरी कानपुर मेयर, धर्मगुरुओं के विरोध के बावजूद अभियान जारी
लखनऊ हत्याकांड: यहां नजर आया पत्नी और चार बेटियों का हत्यारा, जैसे ही पुलिस पहुंची तब तक…
India News (इंडिया न्यूज), Raebareli Accident: रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। जानकारी के मुताबिक, शादी में शामिल होने जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवक राख से भरे टैंकर से टकरा गए। बता दें, तीनों की मौत हो गई। शादी में शामिल होने जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवक राख से भरे टैंकर से टकरा गए। बाइक टैंकर में फंस गई।
इस भीषण घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार की देर रात रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। ऐसे में, सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खिली मजरा रोहनिया गांव निवासी संग्राम 23 पुत्र सज्जन लाल के चचेरे भाई आकाश की बारात बुधवार की रात पूरे बल्दू गांव जा रही थी। बताया गया है कि, संग्राम अपने दोस्तों सलोन थाना क्षेत्र के बैरहना पकसरावां निवासी अखिलेश 22, सोहनलाल और गोविंदा 20 दुखी लाल के साथ बाइक से बारात में जा रहा था। रास्ते में सलोन ऊंचाहार मार्ग पर सीएचसी के पास सामने से आ रहे राखड़ के टैंकर से बाइक की भिड़ंत हो गई। तीनों बाइक समेत टैंकर के नीचे चले गए।
बाइक टैंकर में फंस गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविंदा को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और संग्राम को सलोन सीएचसी ले जाया गया। सलोन सीएचसी में संग्राम की मौत हो गई और जिला अस्पताल ले जाते समय गोविंदा की भी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गया और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सलोन थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों युवक टैंकर के नीचे चले गए थे। तीनों की मौत हो गई है।
संभल हिंसा पर FIR दर्ज होने के बाद अब बर्क पर लगा ये नया आरोप…जानें मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.