संबंधित खबरें
युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत
राजनीतिक चंदे के बहाने मायावती ने BJP-कांग्रेस पर बोला हमला, जानिए क्या कहा?
कार में बैठो घर छोड़ दूंगा..फिर करने लगे अश्लील हरकत..फाड़ दिए कपड़े, छिप गई खेत में फिर जो हुआ..
आशिकी के सनक में शादीशुदा प्रेमिका का किया ये हाल, नाले में मिला..जानें पूरा मामला
UP में दो गुटों में जमकर बवाल.. खूब चले लाठी-डंडे, फायरिंग में 9 हुए घायल
काशी के चर्चित होटल में ऑर्डर किया पनीर मिला चिकन, किचन में घुसकर ग्राहकों ने किया हंगामा ; पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस की टीम ने मीट व्यापारी और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री अल साकिब पर छापा मारा था। आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां कटान या पैकेजिंग की कोई भी स्थिति नहीं मिली और न ही कोई मीट मिला। पुलिस ने यह कार्रवाई गाजियाबाद के एक गौसेवा संगठन की शिकायत के बाद की थी।
आपको बता दें कि मेरठ के हापुड़ रोड पर स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की अल साकिब के नाम से 1 मीट फैक्ट्री है। गाजियाबाद के गौ रक्षा दल ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी कि फैक्ट्री में अधिक मात्रा में गोमांस मौजूद है। गौ रक्षा दल के सदस्य सुमित शर्मा ने कहा कि अल साकिब एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से भारी मात्रा में गौमांस का निर्यात किया जाता है। ये प्रक्रिया और पैकेजिंग का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में, दादरी थाना क्षेत्र में एक कंटेनर बरामद किया गया था, जिसमें गौमांस था अल साकिब से यह सारा गौमांस आता है और इसके प्रमाण हैं। इसलिए टोरू एक्सपोर्ट लिमिटेड और अल साकिब के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरुरत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व सांसद की फैक्ट्री में गौमांस की मिली सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल के साथ CO और सीटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया लेकिन पुलिस प्रशासन को फैक्ट्री में ना तो कटान होता हुआ मिला न ही मीट के पैकिंग करने जैसी कोई स्थिति मिली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.