ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / अटल युवा महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए राजनाथ स‍िंह, बोले- अटल जी का विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत

अटल युवा महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए राजनाथ स‍िंह, बोले- अटल जी का विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत

By: Ajeet Singh

• LAST UPDATED : December 24, 2024, 4:53 pm IST
ADVERTISEMENT
अटल युवा महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए राजनाथ स‍िंह, बोले- अटल जी का विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत

India News (इंडिया न्यूज),Atal Yuva Mahakumbh 2025: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की महानता को याद करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आदरणीय अटल जी का व्यक्तित्व इतना महान था कि पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली और निर्णयों से प्रभावित थी। लखनऊ अटल जी के दिल में बसता था और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे।” अटल जी के जीवन की कई घटनाओं को याद करते हुए उन्होंने उनकी बुद्धिमता और सहजता का जिक्र किया। पाकिस्तान यात्रा के दौरान अटल जी के मशहूर जवाब को याद करते हुए उन्होंने कहा, “जब एक महिला पत्रकार ने उनसे कहा कि वह उनसे शादी करना चाहती है, बशर्ते कि वह उसे दहेज में कश्मीर दे दें, तो अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मैं तैयार हूं, अगर आप मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान दे दें।’ इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने पेश किया।”

UAE में हो रही है Pak की फजीहत, रेजेक्ट हुए नागरिकों के वीजा, अब सरकार को मजबूरी में उठाना पड़ा यह बाद कदम

अटल जी की कार्यशैली और निर्णयों की पूरी दुनिया कायल थी- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने अटल जी के साथ अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, “मुझे उनके साथ अभिभावक और मंत्रिमंडल में सहयोगी के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला। जब उनकी सरकार एक वोट से गिर गई, तो उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशभक्ति की नई परिभाषा गढ़ी। उन्होंने कहा था, “सरकारें आएंगी और जाएंगी, पार्टियां बनेंगी और बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए”। यह उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतों का प्रमाण था।”

रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में अटल जी के जीवन पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा, “अटल जी के विचार और योगदान आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।”

सीएम योगी की कार्यशैली की भी रक्षा मंत्री ने सराहना की

रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “आज उत्तर प्रदेश विकास के हर पैमाने पर देश के अन्य राज्यों से आगे खड़ा है। सीएम योगी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों ने यूपी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह राज्य अटल जी के सपनों को साकार करने वाला बन रहा है।”

क्या सच में यूरोपीय देशों से पहले भारत में हो चुकी थी ईसाई धर्म की शुरुआत? आखिर क्या है हिंदुस्तान के सबसे पुराने चर्च की कहानी?

Tags:

atal bihari vajpayeeAtal Ji's dreamsBharat RatnaCultural performancesdemocracyDevelopmentleadershipLife and thoughtsLucknowPakistan Visitrajnath singhRajnath Singh attend ceremony Atal Yuva MahakumbhUttar Pradesh progressWit and wisdomYogi AdityanathYouth inspiration

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT