India News (इंडिया न्यूज़), Rajnath Singh, नई दिल्ली: मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के आखिरी चरण में भाजपा ने घर-घर संपर्क अभियान की तैयारी कर ली है। इसी के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार की सुबह आगरा पहुंचे। उनकी पहली जनसभा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल में हुई। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि आगरा में मुहब्बत की दुकान नहीं है तो राहुल गांधी को बुला लें, वो खोल देंगे। साथ ही आपातकाल को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था।
रक्षा मंत्री ने कहा, “कांग्रेस के एक नेता हैं जो जहां जाते हैं वह कहते हैं ‘नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’। मैं आगरा के लोगों से पूछता हूं कि क्या यहां मुहब्बत की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को बुला लें, वे खोल देंगे। हमारे देश में कहां से नफरत की बात आ गई?”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,”मैं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह करने के लिए यह अनर्गल आरोप विरोधी दल लगा रहे हैं। लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया है। 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी।”
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज 25 जून का दिन है। इसी दिन 1975 में उस समय की कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था। लाखों की संख्या में विरोधी दल के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। मैं उस समय जिलाअध्यक्ष के रूप में काम करता था, मैं केवल 23 वर्ष का था मुझे भी उठा कर जेल में डाल दिया गया था। यह लोकतंत्र के इतिहास में सबसे काला अध्याय है।”
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को…
खबरों के मुताबिक इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कोर्ट की अवमानना याचिका में जिला प्रशासन, लाहौर…
Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच…
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…