ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / 'देख लेना अतीक के एक बेटे की हो जाएगी हत्या', उमेश पाल हत्याकांड में रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

'देख लेना अतीक के एक बेटे की हो जाएगी हत्या', उमेश पाल हत्याकांड में रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 7, 2023, 6:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'देख लेना अतीक के एक बेटे की हो जाएगी हत्या', उमेश पाल हत्याकांड में रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है।पुलिस ने मुठभेड़ में सोमवार को एक और शूटर को मार गिराया गया है। पुलिस-प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार, 6 मार्च को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल भी सील कर दिया। इसी हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। वहीं, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अतीक अहमद के बेटे समेत 5 मोस्टवॉन्टेड अभी भी फरार हैं।

रामगोपाल यादव का बयान आया सामने 

वहीं अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उनके बयान से हलचल मच गई है। इटावा में रामगोपाल यादव ने पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए कहा, “प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं तो दबाव है कि जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे।”

अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी- रामगोपाल 

रामगोपाल यादव ने कहा, “अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए। आप देख लेना उनमें से एक की हत्या हो जाएगी। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है। किसी का जीवन आप ले नहीं सकते हैं, विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है। आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी, यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं नेता सब बच जाते हैं, अधिकारी पर हत्या का मुकदमा कायम होगा।”

“प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार”

सपा महासचिव ने कहा, “अतीक के 5 बेटे हैं। जिसमें दो पहले से ही जेल में बंद हैं। एक उमेश हत्याकांड में नामजद असद अभी फरार है, बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है, ना तो पुलिस बता रही है और ना ही परिवार।” रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है।”

Also Read: राबड़ी देवी के बाद CBI ने किए लालू यादव से सवाल, ढाई घंटे तक हुई पूछताछ

Also Read: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील, उमेश पाल हत्याकांड का तैयार हुआ था ‘ब्लूप्रिंट’

Tags:

BJPCM Yodi adityanathRam Gopal YadavSamajwadi PartyUmesh PalUmesh Pal MurderUmesh Pal murder caseउमेश पालउमेश पाल हत्याकांड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT