India News ( इंडिया न्यूज़ ),Ram Mandir: यूपी के अयोध्या में अभी दर्शन के लिए यहां आने वालों को आराध्य के दरबार में उनके सामने ही पुजारी प्रसाद देते हैं। वही आने वाले समय में वापसी मार्ग पर राम भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा।
भव्य राम मंदिर बनने व प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ रामजन्मभूमि में दर्शन-पूजन की अब तक की परंपरा में काफी बदलाव होंगे। अभी दर्शन के लिए यहां आने वालों को आराध्य के दरबार में उनके सामने ही पुजारी प्रसाद देते हैं। वही आने वाले समय में वापसी मार्ग पर भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा।
नई व्यवस्थाओं का खाका तैयार
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 22 जनवरी के बाद प्रभावी की जाने वाली नई व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सभी ट्रस्टियों की राय ली जा चुकी है। जो भी नए प्रबंध किए जाने हैं, उनके केंद्र में दर्शनार्थियों की संख्या में होने वाली बड़ी वृद्धि है।
ट्रस्ट की मंशा है कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से रोजाना लगभग एक लाख से भी अधिक की संख्या में आने वाले राम भक्तों को सुगमता के साथ रामलला के दर्शन कराए जा सकें। इस दौरान उन्हें किसी भी स्तर पर कोई परेशानी न होने पाए।
भक्तों को अलग से पास जारी
ट्रस्ट की तैयारी है कि राम मंदिर परिसर के कुबेर टीला में दर्शन के लिए भक्तों को अलग से पास जारी किया जाए। ठीक उसी प्रकार जैसे इस समय रामलला की आरती के लिए किया जा रहा है। प्रतिदिन 5 हजार लोगों को कुबेर टीला के लिए पास जारी किए जाने पर सहमति बन गई है। इस पास के माध्यम से कुबेर टीला पर जाने वालों को जटायु की मूर्ति के साथ शीर्ष पर स्थित कुबेरेश्वर महादेव के दर्शन भी मिल सकेंगे।
ये भी पढ़े:
- Rashmika Deepfake: रश्मिका मंदाना की डीपफेक मामले में 4 लोगों शक के घेरे में, पुलिस की जांच तेज
- Weight Loss Tips: घर में रहकर एक्सरसाइज से घटा…
- Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने…