होम / उत्तर प्रदेश / Ram Mandir: बदल गया है रामलला के आरती का समय, जाने से पहले जरूर देखें नया टाइम टेबल

Ram Mandir: बदल गया है रामलला के आरती का समय, जाने से पहले जरूर देखें नया टाइम टेबल

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : October 2, 2024, 3:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Ram Mandir: बदल गया है रामलला के आरती का समय, जाने से पहले जरूर देखें नया टाइम टेबल

Ram Mandir

India News UP(इंडिया न्यूज),Ram Mandir: अगर आप भी अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं और भगवान रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो पहले यह जान लें कि अब से राम मंदिर में मंगला आरती से लेकर कपाट बंद होने तक के समय में बदलाव किया गया है। शारदीय नवरात्र को देखते हुए भक्तों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ये बदलाव किया गया है। ये जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट चंपत राय ने दी है। इसमें अब राम मंदिर में मंगला आरती ठीक 12 बजे शुरू होगी, जब पूजा होगी और बाल भोग से लेकर कपाट बंद होने तक का पूरा टाइम टेबल बदल दिया गया है, जिसकी जानकारी दी गई है। नया टाइम टेबल नवरात्रि की पहली तारीख 3 अक्टूबर से लागू होगा।

मंदिर खुलने का बदला गया समय

राम मंदिर की नई समय सारणी के अनुसार, राम मंदिर में सुबह 4.30 बजे से 4.40 बजे तक मंगला आरती होगी। इसके बाद श्रृंगार आदि के लिए शाम 4.40 बजे से 6.30 बजे तक पट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रातः काल 6.30 बजे श्रृंगार आरती होगी। प्रातः काल 7 बजे से रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद सुबह 9:00 बजे से 9:05 बजे तक पट बंद रहेंगे, इस दौरान बालभोग लगाया जाएगा। फिर 9:45 बजे से 11:45 बजे तक राम भक्त दर्शन कर सकेंगे। राजभोग के लिए 11:45 बजे से 12:00 बजे तक पट बंद रहेंगे।

दुनिया भर में तबाही मचाएगा Israel-Iran का तीसरा विश्व युद्ध! जानें किस देश को खरोंच तक नहीं आएगी, लिस्ट में भारत नहीं

4:30 बजे तक बंद रहेंगे रामलला के पट

इसके बाद दोपहर 12:00 बजे रामलला की भोग आरती की जाएगी। जिसके लिए 15 मिनट तक पट बंद रहेंगे। जिसके बाद 12:15 से 12:30 तक दर्शन होंगे। 12:30 से 1:30 तक भगवान शयन करेंगे और फिर पट बंद हो जाएंगे। 1:30 से दर्शन फिर शुरू होंगे। 1:35 से शाम 4:00 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। 5 मिनट के लिए फिर पट बंद होंगे। 6:45 से 7:00 बजे तक भोग आरती होगी और पट बंद रहेंगे। शाम की आरती 7:00 बजे होगी। 7:00 से 8:30 बजे तक दर्शन। रात 9:00 बजे राम मंदिर में प्रवेश बंद हो जाएगा। भोग और शाम की आरती 9:15 से 9:30 बजे तक होगी। भगवान के पट सुबह 9:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेंगे।

UP के खादी उत्पादों पर 108 दिन मिलेगी बंपर छूट, CM योगी का बड़ा ऐलान

Tags:

ayodhya ram mandirBreaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsMandirRam Mandirtoday india newsUP Newsup news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT