India News (इंडिया न्यूज), Rambhadracharya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर थें। इस दौरान उन्होंन चित्रकूट में तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात भी की है। इस दौरान पीएम मोदी ने जगद्गुरु की तीन किताबों का विमोचन किया है। इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी का स्वागत उन्हें माला पहनाकर किया साथ ही आशीर्वाद भी दिया था।
इस दौरान रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी से दोस्ती, Hindu राष्ट्र और रामचरित मानस को लेकर भी अपना पक्ष रखा था। अब इंडिया न्यूज़ ने इन्हीं मुद्दों पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य से बातचीत की है। जहां उन्होंने सारे सवालों पर खुलकर जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोस्ती के सवाल पर रामभद्राचार्य ने बताया कि वो पीएम मोदी के बहुत पुराने मित्र हैं। आगे उन्होंने कहा कि दोस्ती की उपमा नहीं होती है। वो निरुपम होती है। उन्होंने कहा कि वो हमें बेहद प्यार करते हैं और मैं भी। हम और वो 1988 से मित्र है। वहीं, पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के सवालों पर उन्होंने कहा कि ‘मैंने आशीर्वाद दे दिया है’। आप पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं।
इसके बाद जब जगतगुरु Rambhadracharya से हिन्दू राष्ट्र को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि ‘जब पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र बन सकता है तो हिंदुस्तान क्यों नहीं। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम गंगा को राष्ट्रीय नदी, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रन्थ तथा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित और हिंदी को राष्ट्रीय भाषा घोषित करने की मांग भी कर रहे हैं।
जब जगद्गुरु से धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार करने और हिंदू राष्ट्र की बात को लेकर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘अच्छा लड़का है और अच्छा काम कर रहा है। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान करे, उनकी बात सफल हो। उनके अंदर कोई अहंकार नहीं है। वो मेरे ही शिष्य हैं।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…