संबंधित खबरें
महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें, शाही स्नान से पहले इन बातों का रखे ध्यान; इस विधि से होगी पुण्य की प्राप्ति
प्रयागराज में कब है महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान, जानें पूरी जानकारी
बेसिक शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश, यूपी के इस जिले में कई खंड शिक्षाधिकारियों को मिला नोटिस
उत्तर प्रदेश में मौसम का यू-टर्न, इन जिलों में बारिश की चेतावनी; जानिए आज के मौसम का हाल
महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र, लोगों का जुट रहा है हुजूम
पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, त्रिवेणी संकुल में आयोजित होगी कैबिनेट बैठक
India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भदोही में महिला ने अपने पति के साथ सासुराल वालों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कटियार ने बुधवार को बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके साथ किसी भी तरह के शारीरिक संबंध बनाने से कतरा रहा है और उसका किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 23 मई 2023 को जगजीत पाल से हुई थी। शादी की पहली रात पति ने उसके पास आने से मना कर दिया। जिसे उसने थकान समझकर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन इसके बाद भी वह चार दिन तक उससे मिलने नहीं आया। यह क्रम हर बार जारी रहा जब भी वह ससुराल गई।
महिला का कहना है कि उसने कई बार अपने पति से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन वह टालता रहा। जिसके चलते कई बार घर में विवाद भी हुआ। जब उसे अपने पति के किसी दूसरी महिला से संबंध के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके अलावा महिला ने बताया कि जब उसे अपने पति के अवैध संबंध के बारे में पता चला और उसने अपने ससुराल वालों से शिकायत की तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और दहेज के लिए परेशान किया गया। आखिरकार 17 अगस्त 2024 को उसे मारपीट कर मायके भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.