होम / उत्तर प्रदेश / शादी से मना करना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की आत्महत्या, पार्टनर हुआ गिरफ्तार

शादी से मना करना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की आत्महत्या, पार्टनर हुआ गिरफ्तार

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 11, 2024, 8:16 pm IST
ADVERTISEMENT
शादी से मना करना युवक को पड़ा भारी, युवती ने की आत्महत्या, पार्टनर हुआ गिरफ्तार

UP NEWS

India News (इंडिया न्यूज),UP  News:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में 18 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लड़की गिरफ्तार व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को एक समाचार एजेंसी को इस घटना की जानकारी दी। मृतका के चाचा दुर्गा दत्त सिंह ने  इस घटना की शिकायत मंगलवार को सूरजपुर थाने में दर्ज कराई थी।  साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भतीजी को मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित  उसका लिव-इन पार्टनर कर रहा था, इससे तंग आकर भतीजी ने आत्महत्या कर ली।

सतीश एक कंपनी में काम करता था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार था। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 108 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, दो दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ना अमेरिका ना इजरायल…असद की बर्बादी का मास्टरमाइंड है ये मुस्लिम देश, इरान के खुलासे के बाद दुनिया भर में मचा हंगामा

 

Tags:

UP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT