India News(इंडिया न्यूज),Road Accident: बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के कारण रोडवेज बस समेत तीन वाहन टकरा गए। यह हादसा गांव सिथरा के नजदीक हुआ। 28 लोग घायल हुए हैं। जिनमे से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कई घायलों की हालत गंभीर

यूपी के बरेली में कोहरे के कारण मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव सिथरा के नजदीक रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच बरेली की तरफ से आई इको गाड़ी भी बस से जा टकरा गई। हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को शहर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में रोडवेज बस में सवार 20 यात्री और इको गाड़ी में बैठे आठ लोग घायल हुए हैं। इको सवार लोगों की हालत गंभीर है। ये सभी लोग बरेली से पीलीभीत जा रहे थे। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।

ये भी पढ़े