इंडिया न्यूज़, सहारनपुर।
Robbery exposed at paint dealer सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिन दहाड़े पेंट कारोबारी के घर में घुसकर हुयी डकैती का सर्विलांस, एसओजी व सदर बाजार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आज दिन चढ़ते ही बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और थानाध्यक्ष सदर बाजार व एक सिपाही भी घायल हो गया।
पकड़े गए बदमाशों से लाखों रूपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त दो कार व अवैध हथियार बरामद किये है। घटना को ध्याना गुर्जर गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था और गैंग का सरगना अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। एसएसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रमुख गृह सचिव की ओर से एक लाख, डीआईजी की ओर से 50 हजार व उनकी ओर से 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।
Read More : MLC elections : चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची
आज पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी आकाश तोमर ने डकैती की घटना का पत्रकारों के सम्मुख खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 3 अप्रैल को सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अहमद बाग निवासी पेंट कारोबारी स.पृथ्वी पाल सिह के आवास पर दिन दहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रूपये की नगदी, जरूरी कागजात व सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर सहित अन्य सामान लूट लिया था और पृथ्वी पाल सिंह व उनके घरेलू नौकर को बंधक बना एक कमरे मेंं डालकर फरार हो गये थे।
Read More : watchman died on the spot : चारपाई पर सो रहे चौकीदार को ट्रक ने कुचला, मौत
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। एसएसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे हुए एसओजी, सर्विलांस व सदर बाजार कोतवाली पुलिस की टीमें गठित कर खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में सभी टीमें अपना-अपना काम कर रही थी। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी बड़े गैंग द्वारा वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार बदमाशों का पीछा किया। क्राइम ब्रांच व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात्रि थाना सदर क्षेत्र के न्यू आवास विकास कॉलोनी के पीछे बदमाशों की घेराबंदी की।
Read More : Clear instructions of Chief Minister Yogi Adityanath : गरीबों के घर या दुकानों पर ना चलाया जाए बुलडोजर
पकड़े गए बदमाशों में सुमित मलिक पुत्र जयवीर सिंह निवासी एमडीए कालोनी जनपद मुरादाबाद (पूर्व में एलेक्स सिनेमा का मैनेजर रह चुका है), अशोक खारी पुत्र खेम सिंह निवासी कथना थाना अछौड़ा कम्भो जनपद सम्भल, कपिल पुत्र अमर सिंह निवासी उपरोक्त, विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी मथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल, योगेन्द्र नागर पुत्र विजय सिंह निवासी रामपुर भूड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा व फरार बदमाश ध्याना गुर्जर पुत्र जयराम गुर्जर निवासी कथना थाना अछौडा कम्भो जनपद सम्भल का अपराधिक इतिहास काफी लंबा चैड़ा है। बदमाश पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
Read More : Back in the Limelight : आसाराम के आश्रम में खड़ी कार में मिला युवती का शव, चार दिन से थी लापता
India News (इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाली…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP Police Exam 2024: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांस्टेबल नागरिक पुलिस के…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में मंगलवार को भाजपा विधायक प्रदीप पटेल…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीधी जिले के रामपुर नैकिन अंतर्गत वार्ड क्रमांक नौ…
India News (इंडिया न्यूज़),Nainital Accident: नैनीताल में मंगलवार शाम को रोड हादसा हो गया। कैंची…
Samajwadi Party Vidhayak Property Seize: समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग पिछले कुछ समय…