होम / उत्तर प्रदेश / Sai Baba Idol Controversy: काशी में साईं प्रतिमा हटाने का अभियान तेज, 50 मंदिर हुए 'साईं मुक्त'

Sai Baba Idol Controversy: काशी में साईं प्रतिमा हटाने का अभियान तेज, 50 मंदिर हुए 'साईं मुक्त'

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 12, 2024, 3:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Sai Baba Idol Controversy: काशी में साईं प्रतिमा हटाने का अभियान तेज, 50 मंदिर हुए 'साईं मुक्त'

Sai Baba Idol Controversy

India News(इंडिया न्यूज़),Sai Baba Idol Controversy: वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने का अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। ‘साईं मुक्त काशी’ अभियान के तहत अब तक 50 मंदिरों से साईं प्रतिमाएं हटाई जा चुकी हैं। यह अभियान सनातन रक्षक दल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। मंदिरों और मठों में साईं प्रतिमाएं कपड़ों से ढकी जा रही हैं, और कई लोग स्वेच्छा से इन्हें हटाने के लिए आगे आ रहे हैं।

कई संतों ने किया विरोध

इस अभियान को संत समाज का भी समर्थन मिला है। शंकराचार्य और प्रसिद्ध कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर सहित कई संतों ने मंदिरों में साईं बाबा की मूर्तियां रखने का विरोध जताया था। उनका मानना है कि सनातन परंपरा में साईं बाबा को देवता के रूप में नहीं माना जाता, और मंदिरों में उनकी मूर्तियां स्थापित करना परंपराओं के खिलाफ है।

मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा जा चुके हैं जेल

बता दें, इस मामले में विवाद भी हुआ। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा पर एक पुजारी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि, बाद में पुजारी ने अपनी शिकायत वापस ले ली। अजय शर्मा को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा। काशी के मठ और मंदिर अब अपनी परंपरागत पहचान की ओर लौट रहे हैं। साईं प्रतिमाओं को हटाने के साथ ही सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के कारण शहर में चर्चा का माहौल गर्म है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पहल कितना प्रभाव डालती है।

Delhi Fraud: रिटायर्ड आर्मी अफसर का डेबिट कार्ड हुआ चोरी! दो लाख रूपए साफ, आरोपी गिरफ्तार

Tags:

Sai Baba Idol Controversy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT