संबंधित खबरें
यूपी में इन लोगों को मिलेगी 30 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि, कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ पास
UP के शामली में STF का बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में मुस्तफा कागा गैंग के 4 खूंखार बदमाश ढेर, जानें कौन है अरशद?
तीन दिन में बनकर तैयार हो जाएगा शिविर, इस दिन से निर्माण कार्य होगा शुरू
महाकुंभ में आज गौतम अदाणी करेंगे त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना, बड़े हनुमान के भी करेंगे दर्शन
महाकुंभ में कल होंगे 'महा' फैसले! इन प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी योगी सरकार, 5 शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा
UP में ठंड का सितम! अगले 2 दिन आंधी-तूफान के साथ बारिश का Alert, 24 जनवरी से बढ़ेगा कोहरा, फिर गिरेगा तापमान
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal ASI team: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज संभल के कल्कि मंदिर पहुंच गई है। आज कल्कि मंदिर में सर्वे किया जा रहा है। कल एएसआई की टीम ने संभल में पांच अलग-अलग स्थानों का सर्वे किया, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ स्थल शामिल थे। आज एएसआई की टीम ने संभल के कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कुएं का सर्वे किया। इसके अलावा मंदिर के पुजारी के साथ मंदिर के अंदर भी सर्वे किया गया। टीम ने मंदिर के अंदर बने गुंबद की फोटो भी कैद की है। सुरक्षा कारणों से स्थानीय प्रशासन ने यह सर्वे गुप्त रूप से कराया। इससे पहले शुक्रवार को एएसआई की टीम संभल के लाडम सराय स्थित मंदिर में एक प्राचीन इमारत से निकाले गए पत्थर का सर्वे करते हुए आजतक के कैमरे में कैद हुई थी। शुक्रवार को एएसआई ने संभल में जिन 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का निरीक्षण किया, वे इस प्रकार हैं-
टीम ने इलाके में मौजूद 19 प्राचीन कुओं की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का भी गहन अध्ययन किया। सूत्रों के मुताबिक, इस निरीक्षण के दौरान एएसआई ने प्रशासन से इसे मीडिया कवरेज से दूर रखने का अनुरोध किया था। संभल क्षेत्र अपने प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है। एएसआई की इस गतिविधि से इतिहास के नए पहलुओं पर प्रकाश पड़ने की उम्मीद है।
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
उत्तर प्रदेश के संभल में 14 दिसंबर को 46 साल पुराने मंदिर के खुलने के बाद जिलाधिकारी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा था, जिसके बाद एएसआई की 4 सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए संभल पहुंची। एएसआई टीम के आने से पहले मंदिर के पास कुएं के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। पूजा-अर्चना के बीच एएसआई की टीम मंदिर में पहुंची।
शनि का प्रकोप नहीं हो रहा कम, तो अपनाए ये कुछ खास उपाय
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शुक्रवार को बताया कि मंदिर का सर्वेक्षण सुरक्षित तरीके से पूरा कर लिया गया है। संभल के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने गोपनीय तरीके से कराई थी। सुरक्षा कारणों से इस प्रक्रिया को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया था। एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने प्रशासन से निरीक्षण को गोपनीय रखने का अनुरोध किया था। जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक मंदिर का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बिजली चोरी का मामला सामने आया। 14 दिसंबर को पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के दौरान अचानक एक मंदिर मिला, जो वर्ष 1978 का बताया जा रहा है। यह मंदिर 46 साल से बंद था। जो सपा सांसद के घर से 200 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद 15 दिसंबर को मंदिर को खोलकर वहां पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कुएं की जानकारी मिली तो उसकी खुदाई कराई गई। इसी बीच संभल के दूसरे इलाके सरायतरीन में भी एक मंदिर मिला।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.