होम / उत्तर प्रदेश / संभल हिंसा में प्रशासन को मिली एक और बड़ी सफलता, 50 और उपद्रवियों के पहचाने चेहरे

संभल हिंसा में प्रशासन को मिली एक और बड़ी सफलता, 50 और उपद्रवियों के पहचाने चेहरे

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : December 11, 2024, 8:45 am IST
ADVERTISEMENT
संभल हिंसा में प्रशासन को मिली एक और बड़ी सफलता, 50 और उपद्रवियों के पहचाने चेहरे

Sambhal Violence

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस ने 50 और उपद्रवियों के चेहरे पहचान लिए हैं। अब तक पुलिस के पास 450 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है और 100 से ज्यादा बवालियों के नाम भी सामने आए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक 41 आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है।

यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से, बजट में मुख्य रूप से महाकुंभ

महिलाएं भी थी शामिल

हिंसा का यह सिलसिला जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान शुरू हुआ, जब नखासा तिराहे के पास और हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस हिंसा में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने हिंसा के दौरान वीडियो और फोटो रिकॉर्ड किए थे, जिनकी मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इन फोटो और वीडियो के आधार पर अब 50 और उपद्रवियों के चेहरे सामने आए हैं।

नकाबपोश पत्थरबाजों की पहचान

एक बड़ा मुद्दा नकाबपोश पत्थरबाजों की पहचान का है, जो हिंसा के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढके हुए थे। इन नकाबपोशों को पहचानना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है, लेकिन कई आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस को कुछ नकाबपोश पत्थरबाजों की पहचान हो चुकी है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि, कुछ की पहचान अभी बाकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दिलवाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

UP Weather Update: गलन वाली ठंड ने किया परेशान, इस बार सामान्य से अधिक ठंडी का अनुमान

Tags:

Sambhal violence

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT