होम / उत्तर प्रदेश / Sambhal Violence Update: न्यायिक आयोग की टीम हुई लखनऊ रवाना! जानकारियों का करेंगे अध्ययन

Sambhal Violence Update: न्यायिक आयोग की टीम हुई लखनऊ रवाना! जानकारियों का करेंगे अध्ययन

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 2, 2024, 12:51 pm IST
ADVERTISEMENT
Sambhal Violence Update: न्यायिक आयोग की टीम हुई लखनऊ रवाना! जानकारियों का करेंगे अध्ययन

Sambhal Violence Update

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल हिंसा की जांच के लिए नियुक्त न्यायिक आयोग की टीम ने अपनी जांच का पहला चरण पूरा कर लिया है। इसके बाद अब टीम के दो सदस्य कल संभल पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना कर मामले से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाईं। ऐसे में कई अधिकारियों से हुई पूछताछ भी हुई। ऐसे में, न्यायिक आयोग की टीम ने मुरादाबाद सर्किट हाउस में स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।

संभल हिंसा के बाद सियासत तेज! सपा के बाद कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट

बारीकी से लिया गया पूरा जायजा

उन्होंने घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की सूची मांगी है। साथ ही, आयोग ने चश्मदीद गवाहों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है ताकि घटना की सटीक जानकारी हासिल की जा सके। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज की मांग भी सामने रखी गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक आयोग ने संभल प्रशासन से उस समय के सीसीटीवी फुटेज की डाक्टरेट कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इन फुटेज के माध्यम से घटना के क्रम और संभावित चूक की जांच सही तरीके से की जाएगी।

प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बता दें, संभल पहुंचने के बाद टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, स्थानीय निवासियों से भी बातचीत कर घटना की जानकारी ली गई। न्यायिक आयोग इस मामले में पूरी निष्पक्षता और गहनता से जांच करने का दावा कर रहा है। इसके बाद अपनी जांच का पहला चरण पूरा करने के बाद न्यायिक आयोग की टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई है। टीम अब तक जुटाई गई जानकारी का अध्ययन करेगी और मामले की अगली कार्रवाई के लिए तैयारियां करेगी।

प्रयागराज 2025 में लगेगा कौन-सा कुंभ? क्या आपको भी हो रही है कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ या महाकुंभ के बीच ये कन्फ्यूज़न

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newssambhal violence updatetoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT