Seven Died in Azamgarh Due to Poisonous liquor
इंडिया न्यूज, आजमगढ़ :
Seven Died in Azamgarh Due to Poisonous liquor: विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन यूपी में जहरीली शराब का ताड़ंव देखने को मिला। इस बार जहरीली शराब ने आजमगढ़ को निशाना बनाया है। यहां जहरीली शराब पीने से एक-एक करके सात लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 12 की हालत गंभीर बनी है। उनका इलाज चल रहा है। एक ही गांव में सात मौत से हर घर में चीख-पुकार मची। परिजनों का विलाप देखकर हर आंख नम हो गई।
गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम Seven Died in Azamgarh Due to Poisonous liquor
आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चित्कार ही सुनाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के माहौल में अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है।
देसी ठेके से लाए थे शराब Seven Died in Azamgarh Due to Poisonous liquor
अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है। उसे पीने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है। तो वहीं 12 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
एक माह पहले 30 लोगों ने तोड़ा दम Seven Died in Azamgarh Due to Poisonous liquor
मई माह में जहरीली शराब से मित्तुपुर गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया था। ये हर बार होता है। इसके बाद अभियान ठंडे बस्ते में चला जाता है। उसके बाद शराब माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं। इससे पहले बारांबकी में जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद पूरे यूपी में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था। विधानसभा चुनाव में यह अभियान गुम हो गया। इसका असर आजमगढ़ में देखने को मिला।
Also Read : Bajrang Dal Worker Murder Case बजरंग दल कार्यकर्ता की ‘हत्या’ के बाद कर्नाटक के शिवमोग्गा में सुरक्षा कड़ी https://indianews.in/national/harsha-murder-case-update/
Read Also : Who is Mekapati Goutham Reddy: जाने कब बने कैबिनेट मंत्री
Also Read : Mekapati Goutham Reddy Passed Away: डॉक्टरों के मुताबित हार्ट अटैक से उद्योग पति मंत्री की हुई है मौत