By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 18, 2024, 5:22 pm ISTसंबंधित खबरें
Bareilly को मिला 6 लेन Bypass का तोहफा, अब लोगों को मिलेगी बुलेट रफ्तार, जाम से राहत
कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! कंबल, हीटर मुफ्त देगी सरकार
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के रिश्ते पर लगी परिवार की मुहर, यहां होगी सगाई
बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका! बिल में होगा जबरदस्त उछाल, इस नुकसान की करनी पड़ेगी भरपाई
Mahakumbh 2025 6th Day: राजनाथ सिंह आज गंगा में लगाएंगे आस्था की डुबकी, मौनी अमावस्या की तैयारियां शुरू
UP में 9 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी Pakistani महिला, दस्तावेज निकले फर्जी, जांच में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज),UP IAS Promotion: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 154 आईएएस अफसरों को पदोन्नति, चयन ग्रेड और कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान देने के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। बैठक में चार नामों को छोड़कर सभी पर सहमति बन गई। वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में से सात को प्रमुख सचिव बनाने पर सहमति बन गई।
सात आईएएस को प्रमुख सचिव बनाने का फैसला
एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही होने के कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। इसी तरह की जांच के कारण तीन अन्य आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति पर सहमति नहीं बन पाई। एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और दो के खिलाफ जांच चल रही है। पदोन्नति एक जनवरी से प्रभावी होगी।
डीपीसी में सबसे पहले 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया गया। लगातार 25 साल तक सेवा देने के बाद सचिव को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाता है। इस बैच में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद हैं। एक नाम को छोड़कर अन्य की पदोन्नति पर सहमति बन गई।
बैठक में 2009 बैच के 40 अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद पर प्रोन्नति देने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इनमें शुभ्रा सक्सेना, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा और निदेशक खन्नान माला श्रीवास्तव शामिल हैं।
इसी बैच में डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस. राजलिंगम, विवेक, भूपेन्द्र एस. चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, ब्रिजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत शामिल हैं। पांडे, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डा. अखिलेश कुमार मिश्र, डा. अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डा. हीरालाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहेब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडे।
इनके अलावा, वर्ष 2012 बैच के 51 अधिकारियों को 13 वर्ष की निरंतर सेवा पर चयन ग्रेड, वर्ष 2016 बैच के 38 अधिकारियों को नौ वर्ष की निरंतर सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान तथा चार वर्ष की सेवा दे चुके वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड वेतन देने पर सहमति बनी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.