होम / उत्तर प्रदेश / Shahjahanpur News : जमीनी लालच में भाई ने की भाई की निर्मम हत्या….

Shahjahanpur News : जमीनी लालच में भाई ने की भाई की निर्मम हत्या….

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 20, 2023, 6:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Shahjahanpur News : जमीनी लालच में भाई ने की भाई की निर्मम हत्या….

Shahjahanpur News : जमीनी लालच में भाई ने की भाई की निर्मम हत्या….

India News (इंडिया न्यूज) (Shishant Shukla) Shahjahanpur : शाहजहांपुर में जमीनी लालच में भाई-भाई के रिश्ते खूनी रिश्ते में तब्दील हो गए। यहां भाई की जमीन कब्जा करने के लिए चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या से घर में हड़कंप मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लंबे समय से चल रहा था विवाद

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे को कार्रवाई की शुरू कर दी है। घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के सीकमपुर की है। जहां के रहने वाले 45 साल के अविवाहित सोहने सिंह चारपाई पर सो रहे थे। सुबह सोहने सिंह की चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली। परिजनों का आरोप है कि सोहने सिंह का उनके छोटे भाई पप्पू से 2 बीघा खेत को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते सोहने सिह के छोटे भाई पप्पू और भतीजे विनोद और प्रमोद ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हत्या से पूरे घर में हड़कंप मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Lucknow : PDA के तहत अखिलेश यादव करेंगे प्रत्याशी का चयन, 35 सीटों पर रहेगा विशेष ध्यान

Tags:

crime newsDead BodyIndia newsINDIA NEWS UPINDIA NEWS UP UPDATESmurder casePolicepost-mortemShahjahanpur NewsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT