संबंधित खबरें
डिजिटल ठगी का शातिर खेल,ED अधिकारी की 81 वर्षीय प्रोफेसर से 75 लाख की ठगी
महिला टीचर्स की बच्चों के साथ गंदी हरकत! Video भी बनाई गई
नोएडा में अब जिम-पूल और योगा सेंटर में रखना होगा महिला ट्रेनर, निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई
दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर हुई चर्चा
यूपी में उद्यमिता का सुनहरा भविष्य तैयार कर रही योगी सरकार, मिल रही वित्तीय मदद और मार्गदर्शन
महाकुंभ में बन रहे 30 पौराणिक तोरण द्वार, श्रद्धालुओं को कराएंगे देवलोक की अनुभूति
India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: भारत के वीर सपूतों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई वीर पुलिसकर्मियों और सैनिकों को सम्मानित किया गया। बता दें, ऐसे कई शहीद हैं जिनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आइए डालते हैं उनमें से कुछ वीर जवानों की वीरता पर नजर:
1. शहीद हेड कांस्टेबल शशिकांत तिवारी (सीआरपीएफ, उन्नाव):शहीद शशिकांत तिवारी को भी देश उनकी कई बलिदानों के नाम से जानता है। 18 मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे। वे सीआरपीएफ की 291वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी पत्नी अनीता तिवारी ने सम्मान प्राप्त किया।
2. शहीद सुदामा राम (कश्मीर): इसके बाद, शहीद सुदामा राम 20 फरवरी 2001 को कश्मीर के पूंछ में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। वे मऊ जिले के ख्वाजाजहांपुर के निवासी थे और गांव के चहेते युवक थे। ऑपरेशन के दौरान सीने में गोली लगने से उन्होंने शहादत दी।
3. शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता (CRPF असाम, आगरा): शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता 18 मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए थे। बता दें, वे CRPF असाम में 1991 में भर्ती हुए थे और जम्मू कश्मीर में मुख्य रूप से तैनात थे। उनके पिता बसंत गुप्ता ने सम्मान प्राप्त किया।
4. शहीद मेजर नरेंद्र कुमार तुली (गोरखपुर): जानकारी के मुताबिक, शहीद मेजर नरेंद्र कुमार तुली ने 1972 में भारत-बांगलादेश युद्ध में अपनी जान दी। वे 1964 में EME में भर्ती हुए थे और 2 बार युद्ध में भाग लिया, 1965 और 1972 में। उन्हें उनकी वीरता के लिए सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था। उनकी पत्नी उर्मिल तुली ने उनका सम्मान प्राप्त किया।
इन वीरों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी बहादुरी और बलिदान देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Shaurya Samman : राज्यसभा सांसद Kartikey Sharma ने CM YOGI का किया सम्मान | India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.