संबंधित खबरें
UK में शादी रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य! ये कट ऑफ Date, जानें, विवाह पंजीकरण के नियम; घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
UP Crime News: मेरठ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम का एनकाउंटर, सौतेले भाई समेत पूरे परिवार की हत्या का था आरोपी
छात्रों को न हो परेशानी! UP में Online Mode में चलेंगे 8वीं तक के स्कूल
CM Yogi to Visit Mahakumbh 2025: आज फिर महाकुंभ दौरे पर फिर CM योगी, मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों का लेंगे जायजा
UP में फिर से लौटेगी ठंड! IMD ने आज से जताई बारिश की संभावना, कोहरा बढ़ाएगा लोगों की परेशानी
Toll Plaza Scam: UP के 100 टोल प्लाजा में करोड़ों का घोटाला, NHAI ने दिए जांच आदेश,
India News (इंडिया न्यूज), Hardoi Ram Janaki temple: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सत्संग भवन निर्माण के लिए खुदाई के दौरान खजाना मिला है। नींव की खुदाई के दौरान फावड़ा लगते ही मिट्टी की गुल्लक टूटने की आवाज आई। देखा गया तो चांदी के सिक्के बिखरे पड़े थे। मंदिर प्रांगण में नींव में सिक्के मिलने की घटना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई है। मंदिर के महंत और खुदाई कर रहे मजदूरों ने ईमानदारी दिखाते हुए चांदी के सिक्कों से भरी गुल्लक को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिक्कों को बरामद कर सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Assembly Elections: प्रशांत किशोर का नया प्लान, लालू-नीतीश के खिलाफ खोला नया मोर्चा
हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर स्थित है। अति प्राचीन मंदिर होने के कारण मंदिर का प्रांगण काफी जर्जर हो चुका है। कच्ची दीवारें खंडहर का रूप ले चुकी हैं। श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा चंद्र प्रकाश दास ने बताया कि श्रद्धालुओं और वहां आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वह मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सत्संग भवन का निर्माण करा रहे हैं। इस दौरान खुदाई के दौरान जब फावड़ा मिट्टी पर पड़ा तो खन्न की आवाज के साथ सिक्के चारों तरफ बिखर गए। जब मिट्टी हटाकर देखा गया तो पता चला कि जमीन में खजाना मिला है।
मंदिर की जमीन पर निर्माण के लिए फावड़ा से खुदाई कर रहे प्रत्यक्षदर्शी मजदूर चंदा पासी ने बताया कि खुदाई के दौरान मिट्टी के गुल्लक के अंदर से 191 प्राचीन चांदी के सिक्के मिले हैं। जिन्हें मंदिर के महंत को सौंप दिया गया है। वहीं मंदिर के महंत चंद्र प्रकाश दास ने बताया कि तरह-तरह की बातों से बचने के लिए इन सिक्कों को पुलिस को सौंप दिया गया है। 105 वर्षीय तपस्वी संत पंडित राजाराम ने बताया कि यह सिक्के मंदिर के ट्रस्ट के हैं। काफी समय पहले तक मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर सिक्के दान में दिए जाते थे। चोरों से बचाने के लिए इन सिक्कों को जमीन के अंदर इस तरह से सुरक्षित रखा जाता था। अब इनका जमीन से बाहर आना भी भगवान की लीला ही है।
मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए हिंदू युवती ने उठाया ऐसा कदम, मां हुई बेहोश, बोली- मेरी बेटी…
हरदोई के बघौली थाना प्रभारी प्रेम सागर सिंह ने बताया कि कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में नींव की खुदाई के दौरान जमीन से 191 चमकीले चांदी के सिक्के मिले हैं। मंदिर के महंत ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस सिक्कों को सुरक्षित रखने के साथ ही पूरे मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.