संबंधित खबरें
UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को 'शरारती' की सरगर्मी से तलाश
UP News: लड़की ने प्यार में मिले धोखे का लिया खौफनाक बदला, काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट
सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
इंडिया न्यूज, लक्ष्मणगढ़, (Son To Mother On Retirement) : गुरु पूर्णिमा के दिन सरकारी सेवा से रिटायर टीचर मां को बेटे ने शानदार गिफ्ट दिया। बेटे ने दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाया। मां-पापा सहित परिवार वालों को जॉय राइडिंग करवाई। इस दौरान सरकारी स्कूल से लेकर पूरे गांव में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। इतना ही नहीं, बेटे ने लग्जरी थार गाड़ी, चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट भी गिफ्ट किया है। रिटायरमेंट के इस सेलिब्रेशन की गांव ही नहीं, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला सीकर के लक्ष्मणगढ़ का है।
गौरतलब है कि रिटायर सरकारी टीचर के बेटे ने 8 लाख खर्च कर दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाया तथा अपने खेत में ही हेलीपैड तैयार करवाया। इतना ही नहीं बेटे ने मां को थार गाड़ी के साथ ही चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट भी गिफ्ट किया। इस दौरान हेलिकॉप्टर देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ के घस्सू गांव में बिमला देवी सरकारी स्कूल से वरिष्ठ अध्यापिका के पद से रिटायर हुई हैं। उनके बेटे अरविंद भास्कर (29) ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश किया। अपने मां के रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए 8 लाख खर्च कर दिल्ली से हेलिकॉप्टर बुलवाया। अपने खेत में हेलीपैड तैयार करवाया। मां को थार गाड़ी के साथ ही चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट गिफ्ट किया है। इसके लिए उसने बिटक्वाइन व डॉलर में करीब 12 लाख रुपए का भुगतान किया है।
अरविंद के पिता सुल्तान सिंह 31 दिसम्बर 2021 को सीनियर टीचर के पद से रिटायर हुए हैं। वे क्षेत्र के दंतुजला ग्राम के सरकारी स्कूल में पोस्टेड थे। माता-पिता दोनों की रिटायरमेंट पार्टी बेटे ने एक साथ की है। अरविंद ने 2015 में इंजीनियरिंग पास करने के बाद 5 साल खुद की आईटी कंपनी चलाई थी।
उस दौरान हुई इनकम से मां के लिए गिफ्ट खरीदा है। उसके बाद अरविंद ने पायलट की ट्रेनिंग लेने का मन बनाया। अरविंद ने यूपी के अलीगढ़ में एडमिशन लिया। फिलहाल वह पॉयनियर एविएशन इंस्टीट्यूट में 2020 से पायलट ट्रेनिंग/कोर्स कर रहा है। अभी 10 माह की ट्रेनिंग बाकी है।
अरविंद ने अपने मम्मी-पापा, छोटी बहन कुमारी सुनील को हेलिकॉप्टर से जॉय राइडिंग करवाई। गांव में पहली बार हेलिकॉप्टर आने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। महिलाओं व युवाओं ने हेलिकॉप्टर के साथ खूब सेल्फी ली। कुमारी सुनील एमएससी (फिजिक्स) बीएड हैं। वर्तमान में कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रही हैं।
बेटे से मिले सरप्राइज पर मां विमला देवी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर राइड, गिफ्ट में थार गाड़ी, मार्श और मून पर जमीन सब कुछ सरप्राइज है। आज खुशी है कि बेटे को जो संस्कार दिए उसका नतीजा उन्हें इस रूप में मिला।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज
ये भी पढ़े : काजोल दिखाएंगी ओटीटी पर पहली बार अपना बोल्ड लुक, इस सीरीज के पार्ट 2 में आ सकती हैं नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.