ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Sonbhadra News: मां बनी हत्यारी! अपनी ही मासूम बेटियों के साथ किया खौफनाक काम

Sonbhadra News: मां बनी हत्यारी! अपनी ही मासूम बेटियों के साथ किया खौफनाक काम

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : August 27, 2024, 2:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Sonbhadra News: मां बनी हत्यारी! अपनी ही मासूम बेटियों के साथ किया खौफनाक काम

Sonbhadra News

India News UP(इंडिया न्यूज),Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले से घोरावल कोतवाली इलाके की लीलवाही गांव से बड़ी घटना सामने आई है। यहां दो मासूम बेटियों के संग मां घर के पास कुएं में कूद गई। जलस्तर बढ़ने पर मां बाहर आ गई, लेकिन दोनों बेटियां पानी में ही रह गईं और डूब गईं। घटना सोमवार देर रात की है। पति से मिलने के बाद जब उसने बेटी के बारे में पूछा तो महिला बहाने बनाती रही। काफी प्रयास के बाद उसने घटना की जानकारी दी और खुद भी फांसी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। घटना के पीछे घरेलू कलह को कारण बताया जा रहा है।

बेटियों को लेकर कुएं में कुदी महिला

लिलवाजी निवासी अमरेश कोल मजदूरी करता हैं। एक दिन उनका अपनी पत्नी अरुणा से झगड़ा हो गया। सोमवार को भी एवलांच में खरीदारी हुई। इसके कुछ देर बाद रात करीब 8 बजे अरुणा अपनी बेटी रीता (4) और बच्ची (10 महीने) को लेकर घर से निकल गईं। वह थोड़ी दूर पर स्थित माइक्रोस्कोप के पास गईं और बेटियों के साथ कुएं के अंदर कुद गई।

बारिश के कारण कुएं में भरा था पानी

बरसात के कारण कुएं में पानी भरा हुआ था। बढ़ते पानी के साथ ऊपर आई महिला ने ईट को पकड़ लिया और बाहर निकल गई। दोनों बेटियां खाली हाथ अंदर रह गईं। बेटी के साथ न होने पर पति ने उससे पूछताछ की तो वह टालमटोल करती रही। बाद में उसने घटना की जानकारी दी और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पति ने महिला को नीचे उतारा और कुएं की तरफ भागे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

काफी प्रयास के बाद रीता का शव मिल गया, जबकि छोटी बेटी की तलाश करते समय मंगलवार सुबह सड़क खाली होने पर शव मिला। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दो शादी 4 बच्चे, फिर भी क्यों अकेले रहने को मजबूर ‘महाभारत के ये कृष्ण’?

Tags:

Breaking India Newscrime newsHindi NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsSonbhadra Newstoday india newsUP NewsUP Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT