India News UP(इंडिया न्यूज), Sonbhadra News : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया कंपार्ट नंबर 4 के पास सोमवार की दोपहर में 2 सगी बहनों समेत 3 लड़कियां सोन नदी में डूब गई। नदी में नहाते समय यह बड़ा हादसा हुआ। उनके साथ मौजूद 1 अन्य लड़की ने घरवालों को घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे। आपको बता दें कि पुलिस ने गोताखोरों और फायर ब्रिगेड के कर्मियों को नदी में उतारकर खोज शुरू की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप बर्दिया कंपार्ट नंबर 4 में रहने वाले केदार की पुत्री सरिता ,सुनीता, गांव की ही उषा और काजल के साथ सोन नदी के किनारे पशु चराने के लिए गई थीं।
आपको बता दें कि वहां चारों नदी में उतरकर नहाने लगी। नदी में किनारे पानी कम था, लेकिन आगे की गहराई का अंदाजा नहीं होने से चारों नहाते हुए गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। सरिता, सुनीता और उषा को नदी में डूबते देख उनके पीछे रही काजल भागकर बाहर आई और घटना की जानकारी घरवालों को दी। कुछ ही देर में घर वाले और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर चोपन पुलिस और ओबरा एसडीएम विवेक सिंह भी पहुंच गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोताखोरों और फायर ब्रिगेडकर्मियों को नदी में उतारकर डूबी लड़कियों की खोज शुरू की गई। काफी कोशिश के बाद भी उनका पता नहीं चला। घटना से घर वालो में कोहराम मच गया है। एसओ विजय चौरसिया ने कहा कि नदी में जाल डालकर डूबी लड़कियों की खोज की जा रही है। गोताखोरों को भी लगाया गया है।
MP News: उपचुनाव में कमलनाथ नहीं करेंगे प्रचार, सामने आई ये वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.