संबंधित खबरें
बिजली चोरी पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
सिर्फ 9 रुपए में महाकुंभ में मिलेगा पेट भर खाना
प्रयागराज महाकुंभ की झोली में आया एक और कीर्तिमान, प्रयागराज की बेटी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का आधिकारिक झंडा
हर हर महादेव और जय श्री राम के उदघोष के साथ महाकुम्भ में गूंजी गुरु नानक की अमृत वाणी
त्रिवेणी के संगम पर होगा सात सुरों का संगम
अयोध्या में शनिवार से उत्सव, सीएम योगी करेंगे श्रीगणेश…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: योगी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने इटावा जिले के सुमेर सिंह किले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विपक्षी नेताओं पर तीखे हमले किए। अपने बयानों में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल पर सीधा हमला
एसपी बघेल ने अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के प्रति कथित अपमानजनक बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया है।” उन्होंने वोटर लिस्ट को लेकर केजरीवाल के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। बघेल ने स्पष्ट किया कि “वोटर लिस्ट चुनाव आयोग की प्रक्रिया के तहत बनती है, और इस पर केजरीवाल का बयान केवल राजनीतिक ड्रामा है।”
सिर्फ 9 रुपए में महाकुंभ में मिलेगा पेट भर खाना
चंद्रशेखर आजाद के बयान पर फूटा गुस्सा
चंद्रशेखर आजाद द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कुंभ में वही लोग स्नान करते हैं जिन्होंने पाप किए हैं,” पर एसपी बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे 40 करोड़ सनातनियों का अपमान बताया और कहा कि इस तरह के बयानों से चंद्रशेखर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बघेल ने कहा, “अगर सपा जीतती है तो ईवीएम सही होती है, और हारने पर उसे दोषी ठहरा दिया जाता है।” उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता का समर्थन करते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के आधार पर मतदान करेगी। एसपी बघेल के इन बयानों से सियासी माहौल गर्मा गया है। भाजपा ने इसे विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने उनके बयानों को भटकाने की राजनीति करार दिया है।
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अचानक क्यों रोकनी पड़ी कार्रवाही,सामने आई खौफनाक वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.