संबंधित खबरें
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
गलत ट्रेन, गलत फैसला PCS परीक्षा देने निकली युवती की रेल हादसे में मौत
CM योगी की बढ़ी लोकप्रियता, सीएम ऑफिस के 'एक्स' हैंडल पर 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
लखनऊ (SP leader Help Abbas Ansari): गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी को जेल में आपराधिक गतिविधियों में मदद करने के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान को गिरफ्तार किया है। डीआईजी विपिन कुमार ने कहा, “फ़राज़ खान एसपी का जिला महासचिव हैं। उन्होंने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में आरोपी को उकसाने, मदद करने, रसद और ठिकाने की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने उसे सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।”
इससे पहले जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को दो सेलफोन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने पति को कथित रूप से अनुचित सहायता प्रदान करने के लिए जेल गई थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि जेल में अंसारी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और इसके लिए कासगंज जेल में बॉडी वियर कैमरे और ड्रोन भेजे गए हैं।
डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा, “कासगंज जेल को पांच बॉडी वियर कैमरे और एक ड्रोन कैमरा दिया गया है। अब्बास की बैरक के आसपास तैनात जेल कर्मी बॉडी वियर कैमरे से लैस होगे। कासगंज जेल की हवाई निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। साथ ही अब्बास के आसपास तैनात जेल कर्मियों को हर महीने बदला जाएगा। तैनात स्टाफ की एक माह के रोस्टर पर समीक्षा की जाएगी।”
अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक हैं। 10 फरवरी को, निकहत अंसारी और उनके ड्राइवर रियाज को कथित तौर पर अनुचित तरीकों से अपने पति से मिलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी पर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर के फर्जीवाड़े का आरोप है और उसके बाद लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इससे पहले 18 अगस्त को, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी के लखनऊ और गाजीपुर स्थित परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की कथित रोकथाम के मामले में कई छापे मारे थे। उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अक्टूबर 2019 में लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज मामले में अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.