संबंधित खबरें
यूपी के जिलों में ओले पड़ने से जानलेवा हुआ मौसम,11 लोगों की मौत; सावधान रहने की बड़ी चेतावनी
प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेम की अजीबो-गरीब कहानी जान रो पड़ोगे
मस्जिदों में भी अन्य धर्म के लोगों से करवाते हैं काम…महाकुंभ को लेकर किसने दिया ऐसा बयान
सपा सांसद से 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी, तुरंत जांच पड़ताल में जुटी आलमबाग की पुलिस
चीन से फैली नई बीमारी HMPV को लेकर एक्शन मोड में यूपी सरकार, CM योगी करेंगे अधिकारियों संग बैठक
महाकुंभ में रेलवे स्टेशनों पर बिगड़ती है यात्रियों की तबियत, तो घबराइए नहीं; मिलेगी इलाज की व्यवस्था
India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh News: आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना प्रभारी सरेआम बाइक सवार एबीपी कार्यकर्ता को मारते व धमखाते दिख रहे हैं। बाइक सवार को थानाध्यक्ष ने गालियां ही नहीं दी बल्कि थप्पड़ भी रसीद कर दिया, जिसका वीडियों वायरल हो रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद अब पुलिस के अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बता दें की नगर के रहने वाले शिवांस सिंह एवीबीपी के कार्यकर्ता हैं, वह अपनी मां के इलाज के लिए सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित मिशन हास्पिटल गए थे। मां को अस्पताल पहुंचाकर वह बाहर अपनी बाइक पर बैठे ही थे कि तभी सिधारी थाने की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय ने बिना कुछ पूछे गालियां देनी शुरू कर दिया व बाइक से चाभी निकालने लगे। शिवांस ने जब इसका विरोध किया तो उन्होने थप्पड भी जड दिया। यही नहीं पुलिस ने शिवांस को सिधारी थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद एवीबीपी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
जिसके बाद शिवांस को छोडा गया, पीड़ित शिवांस का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनको अकारण ही गाली देने लगे व बाइक की चाभी निकालने लगे। इतना ही नहीं थप्पड भी रसीद कर दिया। शिवांस ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि कोई पुलिस वाले का कोई पिक्चर उसमें आई है। पीछे की तरफ से लिया गया है कोई बदतमीजी कर रहे हैं। अभद्रता कर रहे हैं इस संबंध में जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट आने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.