होम / उत्तर प्रदेश / कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानिए क्या लिखा था?

कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानिए क्या लिखा था?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 15, 2025, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT
कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर 4.32 करोड़ में हुआ नीलाम, जानिए क्या लिखा था?

India News(इंडिया न्यूज़) steve jobs letter kumbh: एप्पल शुरू करने से पहले स्टीव जॉब्स भारत आए थे। यहां आने से पहले उन्होंने अपने दोस्त टिम ब्राउन को लिखे एक पत्र में भारत आने की इच्छा जताई थी। 1974 में लिखे इस पत्र में जॉब्स ने टिम से कहा था कि वह कुंभ मेले में जाना चाहते हैं। हाल ही में इस पत्र की नीलामी करीब 4.32 करोड़ रुपये में हुई। इस पत्र से पता चलता है कि एप्पल का सफर शुरू करने से पहले उनकी जिंदगी में क्या चल रहा था और वह क्या हासिल करना चाहते थे।

स्टीव जॉब्स ने यह पत्र अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को अपने 19वें जन्मदिन से ठीक पहले लिखा था। उन्होंने टिम को भारत जाने की अपनी पूरी योजना के बारे में बताया और कहा कि वह कुंभ मेले में जाना चाहते हैं। स्टीव जॉब्स ने इस पत्र के अंत में ‘शांति’ लिखा था, जिसका इस्तेमाल हिंदू मान्यताओं में शांति और सद्भाव के लिए किया जाता है।

Tejaswi Yadav: “आरक्षण खत्म होगा, तभी देश को मिलेगी आजादी”, मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव का करारा जवाब, पूछे पांच सवाल

1974 में स्टीव जॉब्स भारत आए थे

जब स्टीव जॉब्स अपने जीवन में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे थे, तब उन्होंने कलम उठाई और यह पत्र लिखा। जॉब्स 1974 में भारत आए थे और वह उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के आश्रम जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें पता चला कि आध्यात्मिक गुरु का पिछले साल निधन हो गया है।

भारत में 7 महीने रहे

इसके बावजूद स्टीव ने कैंची धाम में रहने का फैसला किया और नीम करोली बाबा की शिक्षाओं का पालन करना जारी रखा। उन्होंने भारत में सात महीने बिताए और आध्यात्मिक रूप से बहुत मजबूत होकर अमेरिका लौटे। उनका व्यक्तित्व पूरी तरह बदल गया था, जिसकी झलक एप्पल के सफर में भी दिखती है।

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी

स्टीव जॉब्स कुंभ मेले में नहीं जा पाए, लेकिन उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनकी इच्छा पूरी करने के लिए महाकुंभ में आई हैं। एलर्जी होने के बावजूद वह दूसरे दिन गंगा स्नान करने की योजना बना रही हैं। पॉवेल जॉब्स के साथ भारत में 40 लोगों की टीम है। स्टीव जॉब्स के पत्र की नीलामी बोनहम्स ने की है।

महाकुंभ में मायावती जाएंगी या नहीं? बसपा चीफ ने दिया ये जवाब

Tags:

steve jobs letter kumbh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT