ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / सुल्तानपुर एनकाउंटर पर आकाश आनंद ने भी किया हमला, बोले – 'गजब कांग्रेस और गड़बड़ सपाईयों…',

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर आकाश आनंद ने भी किया हमला, बोले – 'गजब कांग्रेस और गड़बड़ सपाईयों…',

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 9, 2024, 6:31 pm IST
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर आकाश आनंद ने भी किया हमला, बोले – 'गजब कांग्रेस और गड़बड़ सपाईयों…',

Sultanpur Encounter

India News UP (इंडिया न्यूज़), Sultanpur Encounter: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली थी। जहां 5 सितंबर को यूपी पुलिस ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी का एनकाउंटर कर डाला। जिसके बाद इसको लेकर कई सवाल उठा। इस मामले में सपा नेता अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सवाल उठाए थे। इस मामले में अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी पर हमला किया है।

शोषित गरीबों मजलूमों की मसीहा

बीएसपी नेता आकाश आनंद ने लिखा, “देश में दो अजीबोगरीब पार्टियाँ हैं जो गुंडागर्दी की राजनीति करती हैं और एक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है जो सिर्फ़ गुंडागर्दी और दबंगई के दम पर राजनीति करती है। अजीबोगरीब भाजपा, अजीबोगरीब कांग्रेस और भ्रष्ट सपा से सावधान रहना होगा। बसपा सरकार में कानून का राज रहा है। आदरणीय बहन जी न्याय प्रिय हैं और वंचितों, शोषितों, गरीबों और मजलूमों की मसीहा हैं।”

आकाश आनंद ने साधा निशाना

दरअसल, आकाश आनंद ने ये सब बसपा प्रमुख मायावती की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा। इससे पहले मायावती ने पॉलिटिक्स इज मेड पर भी लिखा था, ये दोनों चोर इस मामले में मौसेरे भाई की तरह हैं, यानि कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति सपा और माफिया गुंडों की तुलना में बहुत खराब थी जो लूट और लूटपाट कर रहे थे। लूटपाट उन्होंने आदि को दिनदहाड़े पीटा, ये सभी लोग नहीं भूले हैं।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक जनसभा में कहा था कि जो जितना बड़ा बेवकूफ होगा, सपा सरकार में उसकी हैसियत उतनी ही ऊंची होगी। लड़ाई में कोई डाकू मारा जाता है तो सपा को बुरा लगता है। लेकिन अब, अगर कोई डाकू कार्रवाई में मारा जाता है, तो समाजवादी पार्टी के लिए हालात खराब हो जाएंगे।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Tags:

Akash AnandAkash Anand NewsBreaking India NewsBSPIndia newsindia news breakinglatest india newsMayawatiSultanpur EncounterTop india newsUP Newsबसपायूपी खबर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT