India News UP (इंडिया न्यूज़),Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर सियासी घमासान रूकने का नाम ही नहीं ले रही। दरअसल 5 सितंबर को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई थी। इस मामले पर सपा और बीजेपी के बीच तीखा वार का दौर जारी है। इसी क्रम में इस पूरे मामले पर बसपा सुप्रिमों मायवती का बयान सामने आया है।
सुप्रीमों मायती ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हुए एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर बेवजह की राजनीति की जा रही है। जबकि दोनों ही इस पूरे मामले में चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।’
इसके आगे अपनी बात को जारी रखते हुए सपा मुखिया ने कहा, कहने का मतलब है कि भाजपा की ही तरह सपा की जब सरकार थी तो कानुन व्यवस्था बदहाल थी। कैसे दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, लोग कुछ भूले नहीं हैं।’
Bahraich News: भेड़ियों के आतंक से बचने के लिए ग्रामीणों ने अपनाया अनोखा तरीका, कर रहे ये काम
इसके आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा, ’’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’’, बसपा के शासन काल में ही रहा। तब बिना किसी जाति भेदभाव के लोगों को न्याय मिला। कोई भी फर्ज एनकाउन्टर नहीं हुए। अत: सपा व भजपा के कानूनी राज के नाटक से सभी बचे।
Delhi Weather News: दिल्ली में अब बढ़ेगा तापमान, जानिए फिर कब बरसेंगे बादल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.