Written By: Ajeet Singh
PUBLISHED BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 25, 2024, 6:18 pm ISTसंबंधित खबरें
Maha Kumbh Mela 2025: VIP और VVIP मेहमानों के स्वागत को तैयार महाकुम्भ, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधाएं
क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन, सात अफसर बने प्रमुख सचिव ; जारी हुआ आदेश
कौन हैं आईपीएस अजय पाल शर्मा? जिन्हें योगी ने कुंभ में 45 करोड़ हिंदुओं की सुरक्षा की सौंपी है जिम्मेदारी
Maha Kumbh 2025: पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा अंडर वॉटर ड्रोन, जानें खासियत
'अगर जिंदा नहीं रहना…' खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू को मौनी बाबा का बड़ा अल्टीमेटम,जानिए क्या है पूरा मामला
महाकुंभ से पहले पोस्टरबाजी,जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने 'डरेंगे तो मरेंगे' के लगवाए पोस्टर, लिखा- सभी हिन्दुओं में एकता हो
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj News: नए साल को लेकर महाकुंभनगरी में मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सकुशल महाकुंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में प्रवेश करते समय हर व्यक्ति की जांच की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई गलत इरादे से यहां प्रवेश न कर सके। सबसे खास बात यह है कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात किए गए हैं।
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को अविस्मरणीय बनाना चाहते हैं। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाईटेक बनाया जा रहा है। पूरी दुनिया की निगाहें महाकुंभ पर टिकी हैं। नए साल को लेकर महाकुंभ नगर की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है।
खासकर मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, ताकि हर श्रद्धालु की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इतना ही नहीं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस का खुफिया दस्ता सक्रिय है। इनका काम किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बनाकर सुरक्षा अभियान को मजबूती से लागू करना है। सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभनगर पुलिस ने जगह-जगह कई चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का इस बार डिजिटल महाकुंभ पर खास फोकस है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरे का इस्तेमाल शुरू किया है। इतना ही नहीं, अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग मोर्चों पर ड्रोन, एंटी ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन तैनात किए गए हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए साइबर पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है। महाकुंभ नगर की सुरक्षा व्यवस्था में सबसे सक्षम पुलिसकर्मियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.