संबंधित खबरें
गाजियाबाद में स्कूलों के लिए हाइब्रिड मोड लागू , जाने कौन से बच्चे रहेंगे इस नियम से बाहर
बर्थडे पर मायावती को SC से मिली बड़ी राहत,15 साल बाद बंद हुआ चल रहा ये केस
‘पहलवान हूं, कई बार गदा …', सीओ अनुज चौधरी ने विरोधियों को दिया तीखा जवाब
'हम तो गंगा स्नान करेंगे…', महाकुंभ को लेकर अखिलेश की टिपण्णी पर अपर्णा यादव ने कसा तंज ; कही ये बात
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए युद्धस्तर पर करें तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
India News (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: पंवासा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर का नाम अब बदलकर कैलादेवी होगा। कैलादेवी थाने के लिए आवंटित जमीन देखने आए डीएम-एसपी ने यह फैसला लिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान को प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए गए हैं। संभल जिले की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर में कैलादेवी मंदिर स्थित है।
मंदिर पर सरकार ने विकास कार्य कराए हैं। बगल में गोशाला है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया पहुंचे। उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए और कहा कि गांव का नाम कैलादेवी रखा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। ज्ञात हो कि अभी तक कैलादेवी थाना सीएचसी के भवन में चल रहा है। थाने को बने करीब चार साल हो गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाने के लिए जमीन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
कमिश्नर ने संभल जिले के गुमसानी वक्फ महादेव मंदिर मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। संभल जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आरोप है कि साजिश के तहत महादेव मंदिर की जमीन के आगे अभिलेखों में वक्फ जोड़ दिया गया है। कुछ लोग मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं।
संभल के लोगों और मंदिर से जुड़े लोगों ने जिला अधिकारियों को बताया कि महादेव मंदिर गांव गुमसानी, तहसील संभल, प्लाट संख्या 1597 में स्थित है। इस प्लाट का कुल क्षेत्रफल 1.4740 हेक्टेयर (6.50 एकड़) है। कुछ लोगों ने साजिश करके खतौनी में महादेव मंदिर की जमीन पर वक्फ जोड़ दिया है।
मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति है। सुरेश, रमेश, गनपत निवासी भैसोरा इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर जमीन महादेव मंदिर की है तो अभिलेखों में वक्फ की जमीन कैसे जुड़ गई। जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.