ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस को थी उड़ाने की तैयारी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस को थी उड़ाने की तैयारी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 10, 2024, 1:48 pm IST
ADVERTISEMENT
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस को थी उड़ाने की तैयारी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

Rameshwaram Cafe Blast Case

India News UP(इंडिया न्यूज),Rameshwaram Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में जांच एजेंसी ने सोमवार को चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट को दायर किया है। इस चार्टशीट में एनआईए ने अब्दुल मथीन अहमद ताहा, मुसाविर हुसैन शाजिब, मुजम्मिल शरीफ और माज मुनीर अहमद शामिल है। जिन पर आईपीसी, यूए अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पीडीएलपी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चार्जशीट को दायर की गई है। सभी आरोपोयों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

बीजेपी ऑफिस को उड़ाने की तैयारी में था ISIS

एनआईए की चार्जशीट में आईएसआईएस के हमलों का भी खुलासा हुआ है। एनआईए के मुताबिक, अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक के दिन (22 जनवरी 2024) बड़े हमले की साजिश रची गई थी। उस दिन बेंगलुरु में बीजेपी दफ्तर पर हमले की तैयारी की जा रही थी। अभियोग में कहा गया है कि आरोपियों ने कई विस्फोटक उपकरणों की योजना बनाई थी। इस साल 1 मार्च को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में एक आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए और होटल परिसर को भारी नुकसान हुआ।

युवाओं को करवाता था शामिल

एनआईए ने 3 मार्च, 2024 को जांच शुरू की। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कई राज्यों में तकनीकी जांच की। जांच से पता चला कि विस्फोट के लिए शाजिब ही वो शख्स था जिसने बम रखा था। वह अल-हिंद मॉड्यूल के विनाश के बाद 2020 से ताहा के साथ भाग रहा है। पश्चिम बंगाल के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 42 दिन बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया था।

Alwar News: लड़की का नहाते हुए बनाया वीडियो, परिजनों ने दर्ज कराई FIR

सक्रिय रूप से थे शामिल

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के रहने वाले दोनों शख्स कट्टरपंथी आईएसआईएस से जुड़े थे। दोनों निर्दोष मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस विचारधारा के प्रति कट्टरपंथी बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। माज़ मुनीर अहमद और मुज़म्मिल शरीफ़ ने भी उनकी इसी गुजारिश का समर्थन के साथ दिया।

DU Admission 2024: दाखिला रेस में 22 हजार से अधिक नए छात्रों की एंट्री, इस दिन आएगी तीसरी सीट आवंटन सूची

Tags:

abp newsBreaking India Newsbreaking newsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsNIARam MandirRameshwaram Cafe Blast Casetoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT