होम / Tirupati Laddu controversy: प्रयागराज के इन मंदिर में नहीं चढ़ाया जा सकेगा मिठाई, भक्तों से की ये निवेदन

Tirupati Laddu controversy: प्रयागराज के इन मंदिर में नहीं चढ़ाया जा सकेगा मिठाई, भक्तों से की ये निवेदन

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 28, 2024, 11:09 am IST
Tirupati Laddu controversy: प्रयागराज के इन मंदिर में नहीं चढ़ाया जा सकेगा मिठाई, भक्तों से की ये निवेदन

Tirupati Laddu controversy (4)

India News UP (इंडिया न्यूज),Tirupati Laddu controversy: प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में मिठाई के प्रसाद पर रोक लगाई गई है। तिरुपति बालाजी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद के विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब मंदिरों में लड्डू, पेड़े और अन्य मिठाइयाँ चढ़ाने की बजाय नारियल, फल और सूखे मेवे चढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा है। मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने भी जिलाधिकारी से दुकानों में बिकने वाले लड्डू और पेड़े की जांच करवाने का अनुरोध किया है। जब तक मिठाइयों की शुद्धता साबित नहीं हो जाती, तब तक भक्तों से फलों और सूखे मेवे जैसे प्रसाद चढ़ाने को कहा गया है।

मंदिर प्रबंधन ने केवल शुद्ध और प्राकृतिक चीज़ें चढ़ने का किया अनुरोध

प्रयागराज के ललितादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्र ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से केवल शुद्ध और प्राकृतिक चीज़ें जैसे नारियल, फल और इलायची चढ़ाने का अनुरोध किया है। इसी तरह, अलोप शंकरी देवी, मनकामेश्वर और बड़े हनुमान मंदिरों ने भी मिठाई चढ़ाने पर रोक लगाई है। इन मंदिरों के महंतों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि बाहर से लाए गए मिष्ठान्न प्रसाद की शुद्धता की जांच होने तक इसे चढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Crime News: मासूमों को चिमटे से जलाता था हैवान पिता, आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी फिर हुआ..

मंदिर प्रबंधन खुद बनाएगा प्रसाद

संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि जी ने बताया कि मंदिर परिसर में दुकानें खोलने की योजना है, जहां से भक्त शुद्ध मिठाइयाँ खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन खुद लड्डू और पेड़े जैसे प्रसाद बनाएगा ताकि शुद्धता सुनिश्चित की जा सके। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मंदिरों में केवल शुद्ध और सुरक्षित प्रसाद चढ़ाया जा सके और भक्तों की धार्मिक आस्था और स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा जा सके।

Hathras News: स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि पर कांग्रेस नेता ने जातई निराशा, बोलीं- मेरे पास शब्द…

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT