संबंधित खबरें
विवाहिता ने ससुराल पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस, ससुर-फूफा पर लगाए गंभीर आरोप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में CM योगी और बाबा रामदेव की जुगलबंदी, योग गुरु पर भारी पड़ गए CM योगी, Video Viral
गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
'हमारे मंदिरों पर अत्याचार हो रहे…', धर्म संसद में गरजीं हेमा मालिनी, मुस्लिमों में मची भगदड़
'वो सही रास्ते पर था लेकिन हम ही…', IITan बाबा की बहन ने मिलने की जताई इच्छा, माफी भी मांगी
आधी रात में हिन्दू लड़की को लेकर फरार हुआ मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने थाने को घेरा, दिया ये अल्टीमीटम
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई। संत कबीर नगर निवासी चंद्र प्रकाश मौर्य अपनी पत्नी सुधा, बेटे कार्तिकेय (12) और बेटी अनुष्का के साथ बिजनौर के औरंगाबाद जागीर में रहते हैं। उनका बेटा केपीएस स्कूल न्यू गड़ौरा में कक्षा 7 का छात्र है और बेटी कक्षा 12 की छात्रा है। चंद्र प्रकाश के मुताबिक उनका बेटा सोमवार सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था। वह घर से कुछ दूर सड़क किनारे खड़ा होकर अपनी बहन और सहपाठी का इंतजार करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार्तिकेय को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछलकर दूर जा गिरा। यह देख उसकी बहन और अन्य लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर चौराहे पर बूथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने डंपर चालक को पकड़ लिया। परिवार के लोग कार्तिकेय को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
अयोध्या निवासी देवांश द्विवेदी (21) अपने परिवार के साथ पीजीआई स्थित एकता नगर कल्ली पश्चिम में रहता था। देवांश अयोध्या अवध डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। भाई संदीप के मुताबिक देवांश ने पारा स्थित एक स्कूल से इंटर पास किया था। 25 दिसंबर को भाई अपने दोस्त अमित निवासी दुबग्गा के साथ दोपहर में स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से निकला था। तभी राजाजीपुरम के बी ब्लॉक के चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने भाई को टक्कर मार दी। हादसे में देवांश की मौत हो गई। जबकि, अमित मामूली रूप से घायल हो गया।
वहीं, शेखनापुर गांव निवासी जयसिंह (30) बुधवार शाम बाइक से गोसाईंगंज की ओर जा रहा था। तभी पीछे से भट्ठा ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जयसिंह की मौत हो गई। जयसिंह की आठ माह पहले सारिका से शादी हुई थी। वह निजी कंपनी में नौकरी करता था। इसके अलावा बिहार के सिवान निवासी चंद्र मोहन (35) अपनी पत्नी रेशमा और बेटे के साथ पीजीआई के वृंदावन सेक्टर 12 में रहता था। बुधवार दोपहर वह काम की तलाश में बाइक से बाराबंकी के सफेदाबाद गया था। घर लौटते समय गोसाईंगंज के किसान पथ पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस उसे लोहिया अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.