संबंधित खबरें
सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
India News (इंडिया न्यूज),Train Accident: यूपी के प्रयागराज स्टेशन पर मंलगवार (31 अक्टूबर) को भयानक रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। देर रात सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन का इंजन और एसएलआर कोच पटरी से नीचे उतर गया। यह घटना रात करीब नौ बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9-10 की बताई जा रही है।
प्रयागराज से आनंद बिहार के लिए जा रही ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होने के बाद यार्ड में ही इंजन और एक कोच पटरी से नीचे उतर गया। वहीं इस मौके अधिकारी स्टेशन पर पर पहुंचकर रेस्टोरेशन का कराने में जुटे है। जिसके बाद जल्द ही ट्रेन को आनंद बिहार के लिए रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल किसी यात्री को इसमें कोई नुकसान नहीं आया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि, नार्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने इसकी जानकारी साझा की है। जिसमें उन्होंने बताते हुए कहा कि, थोड़ी देर में ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जैसी कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं…
VIDEO | The engine and SLR coach of the Suheldev Express train derailed at platform number 6 of Prayagraj Junction earlier today. No injury was reported in the incident. Railway workers are making efforts to bring the train's engine back on the tracks.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/CZe1BoJEVg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2023
बता दें कि, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि, “ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि, इंजन के पहिए पटरी से उतर गई। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से नीचे उतर गई। लेकिन इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
आगे उन्होंने कहा कि ‘‘इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई है और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए भी तैयार हो गयी है। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाएंगे।’’
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.