इंडिया न्यूज़, प्रयागराज।
Unannounced Power Cut : सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस बीच कई कई घंटे तक हुई अघोषित कटौती ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, तो वहीं जनपद के लालापुर क्षेत्र मे बिजली की बेतहाशा कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रूला दे रही है।ऊपर से रात भर लगातार ट्रिपिंग और अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। क्षेत्र में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती (power cuts) से इस भीषण गर्मी (scorching heat) में लोग उबले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: The crook apologized to the police : हापुड़ पुलिस बदमाशों के लिए बनी काल
ये भी पढ़ें: Campaign against encroachment in markets : तीर्थ नगरी बृजघाट में चला अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर
सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है।लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है।अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल बाहर रहे तो लू लगने का डर। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं।सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा है।बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिंग ने रुला कर रख दिया है।
(Unannounced Power Cut : Hi Lightning! Electricity shortage increased amidst scorching heat, people are helpless)
ये भी पढ़ें: Vaccination camp organized : 215 छात्र-छात्राओं को लगा कोविड का टीका
दिन में तो कटौती हो ही रही है रात में भी भीषण कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ती जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिनभर में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है और रात भर ट्रिपिंग लगी रहती है, लेकिन इस भीषण समस्या को देखने वाला कोई नहीं है।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं। और मौजूदा सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बिजली कटौती से लोग हो रहे बीमार (People are getting sick due to power cuts)
गर्मी व उमस में बिजली कटौती से नींद पूरी नहीं हो पा रही है इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता झुंझला जा रहे हैं।व्यापारियों का धंधा भी प्रभावित हो रहा है।तमाम लोग डायरिया व अन्य बीमारी की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। लालापुर क्षेत्र में बिजली के जर्जर तार व खंभों के सहारे मौत दौड़ रही है, जो आए दिन हादसे का कारण बन रही है। कहीं फसल जल रही है तो कहीं मवेशी व लोग, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।स्थिति यह है कि कई जगहों पर तो खंभे झुक गए हैं उसी के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है।नागरिकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।आए दिन फसलें जल रही हैं।
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Block Health Fair : विधायक विजयपाल आढ़ती ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन
ये भी पढ़ें: Farmers told their problem : डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस आयोजित
ये भी पढ़ें: Playing with the health of students is not tolerated : कोविड नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें विद्यालय : जिलाधिकारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube