इंडिया न्यूज ,उत्तर प्रदेश ।
Unique Revenge of Serpent Snake in Uttar Pradesh Rampur : आज हम आपको एक नागिन सांप के अनोखा बदला के बारे में बताते है । जो सुनने में बेहद अजीब लगेगा,लेकिन सच्चाई पर आधारित है । सांप का एक जोड़ा नाच रहा था । जिस पर हमला कर एक युवक ने डंडों से वार कर उनमें से नर सांप को मार दिया जाता है । इसके बाद उस युवक की फोटो सांप के आंखों में बन जाती है और फिर शुरु होता है नागिन का इंतकाम । आपने ऐसी कहानी अक्सर टीवी व कहानियों में सुनी होगी ।
लेकिन आज हम आपको ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित वाकया बताते है । जिसमें सांप बदला लेने के लिए युवक को 7 बार काट चुकी है और वह हर बार बच जाता है । यह घटना है उत्तर प्रदेश में जनपद रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मिर्जापुर में कृषि फार्म पर काम करने वाले एहसान उर्फ बबलू की । यह ऐसी घटना है जिसको भी पता चलता है वह हैरान हो जाता है ।
उत्तर प्रदेश के गांव मिर्जापुर निवासी एहसान उर्फ बबलू ने बताया कि उसके चार बच्चें है जिनका पेट भरने के लिए एक कृषि फार्म में नौकरी करता हूं । लगभग सात महीना पहले अचानक उसका सामना सांप के एक जोड़ा से हुआ था । जिस पर उसने लाठी से वार किया था । उनमें से एक सांप मर गया था और एक बचकर निकल गया था । वहीं मरे हुए सांप को गड्डा खोदकर गाड दिया था ।
लेकिन फिल्मी कहानी की तरह इस घटना के बाद जैसे ही उस सांप को मौका मिलता है वह मुझ पर हमला कर देता है । अभी तक वह मुझे लगभग 7 बार काट चुका है जिसके बाद अस्पताल जाकर ही मेरी जान बचती है । एहसान ने बताया कि जैसे ही मै खेत में काम करने जाता हूं वह कभी भी मुझ पर हमला कर देती है । अपना बचाव करने के लिए लाठियों से वार करता हूं लेकिन वह हर बार बचकर चला जाता है । अब तो घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है ।
एहसान उर्फ बबलू व सांप की जंग में कुदरत दोनों का साथ दे रहा है,कभी सांप एहसान को काट लेता है और कभी एहसान के वार से सांप बच निकलता है । लेकिन इसका अंत क्या होगा यह कोई नहीं जानता । पूरे इलाके में यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है । वहीं इस मामले पर एहसान का कहना है कि वो बेहद गरीब है और मजदूरी कर अपने परिवार को पालता है । वो मुझे खेत में काम करने के दौरान सात बार डंस चुकी है ।
फार्म मालिक सत्येंद्र का कहना है कि अब से लगभग 7 महीना पहले सांप ने एहसान को काट लिया था,वह सांप का जोड़ा था । उसमें से एक सांप को इसने मार भी दिया था । इस घटना के बाद कई बार ऐसा हो गया है कि सांप कभी भी एहसान को काट लेता है,जिसको अस्पताल जाकर ही जान बचानी पड़ती है । उसको हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है कही सांप उनके बच्चों को भी काट न लें । सांप कोबरा नस्ल का है । वह सांप इसे 6 से 7 बार काट चुका है । एहसान डर के साये में जीने को इतना मजबूर है कि घर से निकलने से डरने लगा है ।
Unique Revenge of Serpent Snake in Uttar Pradesh Rampur
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…