इंडिया न्यूज़, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस और खड़ी डबल डेकर बस की टक्कर में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। मौके पर एएसपी मनोज पांडे समेत पुलिस व बचाव दल मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार एक बस बिहार के दरभंगा के लोखा से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही डबल डेकर बस बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बंद हो गई कि इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो यहा लोगों की भारी भीड़ लग गई। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हुए हैं।
हादसे में जो लोग घायल बताए जा रहे हैं उनमें मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50), बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), सीतामढ़ी के कौशल श्रवण औरे अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बस के चालक और परिचालक फरार हो गए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.