होम / उत्तर प्रदेश / यूपी में आज का AQI! इन शहरों की हालत खराब, लखनऊ में दर्ज हुआ 300 एक्यूआई

यूपी में आज का AQI! इन शहरों की हालत खराब, लखनऊ में दर्ज हुआ 300 एक्यूआई

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 14, 2024, 8:55 am IST
ADVERTISEMENT
यूपी में आज का AQI! इन शहरों की हालत खराब, लखनऊ में दर्ज हुआ 300 एक्यूआई

UP Air Qaulity Index

India News (इंडिया न्यूज़),UP Air Qaulity Index: आज उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खराब रहा। लखनऊ में AQI 300 से ज़्यादा दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है, जबकि कानपुर और गाजियाबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में AQI 400 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब रही, राज्य के कुछ हिस्सों में ठंडी हवा बह रही है।

 

AQI से बचने के सुझाव

  • अधिकतम समय घर के अंदर बिताएं।
  • यदि बाहर जाना अनिवार्य हो, तो N95 मास्क का उपयोग करें।
  • ताजा आंकड़े और अन्य जानकारी के लिए यहां देख सकते हैं।

वहीं बात करें यूपी के मौसम के हाल के बारे में तो यहां शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा। आज के लिए मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई इलाकों में अत्यधिक ठंड व पाला गिरने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में रात का पारा 5 से 7 डिग्री के आसपास तक आ गिरा। अयोध्या में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रहा। दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद पूर्वी और तराई इलाके अत्यधिक ठंड की चपेट में रहे।

कबीर गुफा दर्शन यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी

इन इलाकों में शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है।

CM Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज विंध्य दौरा, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन

Tags:

Agra aqiAQIBreaking India NewsDeepawaliIndia newsindianewsLucknow AQILucknow newsTodays India NewsUP Air Qaulity Indexup air quality indexUP Newsuttar pradesh AQI

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT