संबंधित खबरें
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- "धार्मिक स्थलों की तरह शिक्षा के मंदिरों पर ध्यान दें"
Lucknow में बड़ा हादसा! यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल
PM मोदी के भतीजे ने अपनी आवाज से कुंभ की पावन धरती पर बिखेरे रंग, भजन सून झूमे उठे लोग
महाकुंभ 2025 में होगा रोप-वे का सपना साकार, योगी कैबिनेट की अहम बैठक में कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
निरंजनी अखाड़े से Harsha Richhariya निष्कासित, क्या महाकुंभ छोड़ेंगी साध्वी! 'धर्म अपनाकर गलत किया?
मौत बनकर पटरी पर दौड़ी ट्रेन! बेटियों की मौत का मंजर देख मां के उड़े होश
India News UP(इंडिया न्यूज),UP Board Exam 2025 Date: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। बता दें कि यूपी बोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा एग्जाम आयोजित करने वाला परीक्षा बोर्ड है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
माना जा रहा था कि महाकुंभ के चलते परीक्षा की तारीख बाद में हो सकती है। लेकिन यूपी सरकार ने शैक्षणिक कैलेंडर और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं समय पर कराने का फैसला किया।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं महाकुंभ के कारण पिछले साल की तुलना में बाद में आयोजित की जा सकती हैं। पिछले साल यानी 2023 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं।
इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 27,40,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए बोर्ड अधिकारियों ने यह कदम उठाया है, ताकि परीक्षा आयोजित करने में कोई दिक्कत न हो और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के लिए 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछली परीक्षा में 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से हाईस्कूल के लिए 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट के लिए 25 लाख 77 हजार 997 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.