संबंधित खबरें
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया भावुक संदेश
पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग, बोले CM योगी
लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान
UP News: अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! अलीगढ़ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला?
जन्म देते ही नवजात को मां ने बनाया लावारिस, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election 2024 : उत्तर प्रदेश की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इन 9 सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं, जिसमें 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा और सीसामऊ में सबसे कम मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष तैयारियां की हैं। ये उपचुनाव 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इसके परिणाम राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।
उपचुनाव में जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वे हैं – अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद। इन उपचुनावों में बीजेपी ने कई प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दिया है। फूलपुर से दीपक पटेल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है, जो पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं। अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिला है, जो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं। मैनपुरी की करहल सीट से बीजेपी ने मुकाबला दिलचस्प बनाने के लिए आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन के पति अनुजेश यादव को टिकट दिया है।
अगर सर्दियों में कर लिया इन सब्जियों का सेवन, तो छु भी नही पाएगी कोई बीमारी!
11: 32 AM,Nov 20 2024
उपचुनाव के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान, बोले-“पुलिस वोट डालने नहीं दे रही है”
उपचुनाव के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान, बोले-“पुलिस वोट डालने नहीं दे रही है”
11: 17 AM,Nov 20 2024
कुंदरकी सीट पर मचा बवाल! सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से झड़प
10: 05 AM,Nov 20 2024
सुबह 9 बजे तक खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, मीरापुर में 13.01 प्रतिशत और करहल में 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
10: 00 AM,Nov 20 2024
योगी आदित्यनाथ ने मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है X- उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वे उत्तर प्रदेश की निरंतर विकास यात्रा को और अधिक गति और शक्ति देने के लिए मतदान अवश्य करें। प्रदेश के 25 करोड़ निवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान करें-फिर जलपान करें।
09: 50 AM,Nov 20 2024
अखिलेश ने मतदाता पहचान पत्र जाँचने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है X- माननीय सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से अपील है कि अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेकर दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें। वीडियो के आधार पर मतदाता पहचान पत्र और आधार पहचान पत्र जाँचने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। पुलिस को आधार पहचान पत्र या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।
09: 11 AM,Nov 20 2024
मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस कर्मियों से बहस हो गई। गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाकर आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया। काफी देर तक सपा प्रत्याशी की बहस चलती रही। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का प्रशासन पर बड़ा आरोप। 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंटों को नहीं जाने दिया गया। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस वोट डाल रही है। भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से ही वोट डाले जा रहे हैं।
08: 49 AM,Nov 20 2024
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर चल रही वोटिंग। मतदाताओं का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोटिंग करने से रोक रहा है <a href=”https://twitter.com/NavbharatTimes?ref_src=twsrc%5Etfw”>@NavbharatTimes</a> <a href=”https://t.co/gliIp3kq1t”>pic.twitter.com/gliIp3kq1t</a></p>— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) <a href=”https://twitter.com/UPNBT/status/1859070042526359847?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 20, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
08: 46 AM,Nov 20 2024
सपा नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की। एक्स सेट ने सोशल मीडिया पर लिखा- यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उन सभी जिलों के लोगों से अपील है कि वे अपने भविष्य और संविधान के प्रति प्रतिबद्ध रहें और अपना वोट जरूर डालें। सौ फीसदी मतदान, सौ फीसदी सावधानी बरतें।
08: 45 AM,Nov 20 2024
08: 27 AM,Nov 20 2024
खैर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 263 मतदान केंद्र और 426 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 227 बूथ संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। प्रशासन ने इन बूथों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।
08: 20 AM,Nov 20 2024
महत्वपूर्ण जिले की खैर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। इस झील के मैदान में कुल 5 शौचालय हैं। भाजपा से सुंदर दिलेर, सपा से चारू कैन, समाजवादी पार्टी से प्रथम सिंह, आजाद समाज पार्टी से कांशीराम सेनीटोन कुमार छोटेला और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर प्रत्याशी हैं। इस वर्ग में भाजपा के सईद दिलेर और सपा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। खैर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी करीब 6.55 लाख है, जिसमें से 4.02 लाख लोग मतदाता हैं। इसमें 2.15 लाख पुरुष, 1.87 लाख महिलाएं और 22 अन्य महिलाएं हैं।
08: 09 AM,Nov 20 2024
यूपी में आज 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया है। पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा के लिए 16318 मतदान कर्मी और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
08: 00 AM,Nov 20 2024
मतदान के दौरान पुलिस किसी भी महिला का बुर्का या घूंघट हटाकर उसका चेहरा नहीं देख सकती। यह आदेश यूपी चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिया। सपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी। आयोग ने कहा, पुलिस का काम मतदाता की पहचान करना नहीं, बल्कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Voting for Assembly by-elections in 9 constituencies of the state to be held today. Visuals from a polling station in Mirzapur. pic.twitter.com/34rJDQkCsU
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.