India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: उत्तर प्रदेश में रेप और हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। इसी क्रम में ताजा मामला कानपुर से आ रहा है। यहां हाइवे पर एक युवती की सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ये आशंका जाता रही है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर में कल एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गुजैनी थाना क्षेत्र के कानपुर-दिल्ली हाईवे पर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस तथ्य की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के निगरानी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच चल रही है।

UP Politics: मायावती ने बताया UP के इन नेताओं को आस्तीन का सांप, लगाए ये आरोप

पुलिस ने जताई ये आशंका

जांच के दौरान पुलिस ने आशंका जताई कि युवती के साथ दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई होगी। लाश की पहचान छुपाने के लिए उसका सिर काट दिया गया। पुलिस को घटनास्थल पर कई हड्डियां और टूटे हुए दांत भी मिले। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने कहा कि शव की पहचान के लिए मुखबिरों को लगाया गया और जांच के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को लगाया गया।

UP News: खत्म नहीं हो रही यूपी वासियों की मुसीबत! भेड़ियों के बाद टाइगर ने मचाया आतंक, दहशत में ये 50 गांव