होम / उत्तर प्रदेश / नाले से मिला बच्चे का शव, 11 दिन से था लापता, CCTV तलाशने में लगी पुलिस

नाले से मिला बच्चे का शव, 11 दिन से था लापता, CCTV तलाशने में लगी पुलिस

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 8, 2025, 12:42 pm IST
ADVERTISEMENT
नाले से मिला बच्चे का शव, 11 दिन से था लापता, CCTV तलाशने में लगी पुलिस

UP Crime News

India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नाले से एक बच्चे का शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फैल गई है। 11 दिन से लापता 8 साल के बच्चे का शव मंगलवार शाम घर से थोड़ी दूरी पर बने नाले में मिला। मंगलवार सुबह लापता बच्चे के परिजन SSP कार्यालय पहुंचे और बच्चे की बरामदगी की मांग की। बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर हटा दिया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिदवा दिया है।

प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ मेलों के सर्वोत्तम मॉडल को अपनाना।।।सीएम मोहन यादव की नई घोषणा

घर के बाहर से गायब हुआ लकी

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों को गठीत किया गया हैं। जो मामले की अच्छे से जांच कर रही हैं। दरअसल, मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम फेज 2 का है। आकाश सक्सेना का 8 साल का बेटा लकी 1st क्लास में पढ़ता था। 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था और करीब 6 बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।

Delhi Elections 2025: चुनावी मैदान में उतरेगी ओवैसी की AIMIM भी! बढ़ सकती है AAP की मुश्किलें

नाले में मिला बच्चे का शव

कई घंटे तलाश करने के बाद बच्चे के परिजन पल्लवपुरम थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को बच्चे के परिजन SSP ऑफिस पहुंचे और थाना पुलिस पर कुछ न करने का आरोप लगाया और बच्चे की बरामदगी की मांग की। इसके बाद SSP ने पल्लवपुरम थाना प्रभारी को पूरे मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उसी दिन देर शाम लापता बच्चे का शव घर से करीब 700 मीटर दूर नाले में पड़ा मिला। बच्चे का शव मिलने की सूचना पर हंगामा हो गया।

IAS अफसर का सपना देखने वाली लड़की, 13 की उम्र में ली दीक्षा; महाकुंभ में त्यागा संसार

माता-पिता में चल रहा था विवाद

इसके बाद JCB बुलाकर शव को बाहर निकाला गया, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दे कि बच्चे के पिता आकाश सक्सेना एक ढाबे पर काम करते हैं और उनकी शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा है और वे अलग-अलग रहते हैं। मामले में पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV को तलाशने में लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:

UP Crime news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT