संबंधित खबरें
YOGI का विपक्ष पर निशाना, बोले- संविधान के सम्मान का सही अर्थ समझने के लिए महाकुंभ पधारे
Yogi का फरमान! राष्ट्रपति, PM मोदी समेत ये बड़े नेता पधारेंगे महाकुंभ, 22 को होगी कैबिनेट बैठक, तैयारियां हुई शुरू
महाकुंभ में भीषण आग लगने की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, ADM और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित
साढ़े नौ टन ट्रक खींचने वाली बुलेट रानी निकलीं महाकुंभ का संदेश लेकर, जानिए कौन हैं तमिलनाडु की राजलक्ष्मी
UP में तेज हवाओं छंटेगा कोहरा! 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया Alert
महाकुंभ में लगी भीषण आग से 500 लोगों को बचाया गया, 200 टेंट जलकर राख, सामने आई हादसे की वजह
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया है। ये घटना जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बता दें कि एक दंपत्ति ने एक लड़के को गोद लिया था, जिसके बाद महिला उसी से प्यार कर बैठी। महिला ने अपने गोद लिए बेटे से ही संबंध बना लिए। ये सिलिसाल दोनों के बीच ऐसे ही चलता रहा। वहीं जब उसके पति को ये सब पता चला तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया। महिला और उसके गोद लिए बेटे के बीच कुछ संबंध चल रहा है इसके बारे में पुलिस को तब भनक लगी जब पुलिस उसके मृतक पति के मामले की जांच कर रही थी। चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, एक दंपत्ती ने एक लड़के को गोद लिया फिर उसके साथ जो हुआ ये जानकर सब हैरान हो गए है। पति, पत्नी और गोद लिया बेटा.. ये कहानी आपके होश उड़ा देगी। जांच हुई तो ऐसा खुलासा हुआ जिसे जानकर परिवार वाले संग गांव वालों के भी होश उड़ गए। क्योंकि, पति की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने रची थी। उसने अपने मृतक पति के गोद लिए हुए बेटे और एक अन्य व्यक्ति की मदद से वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पूरा मामला यूपी के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र का है।
धोखाधड़ी के बाद भाजपा नेता रचाने जा रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने बुलाई पुलिस और फिर….
गौरतलब है कि इस हत्याकांड के पीछे असल कारण अवैध संबंध है। मृतक की पत्नी के गोद लिए बेटे से शारीरिक संबंध थे। इसकी भनक जैसे ही महिला के पति को लगा उसने पत्नि के साथ रोजाना लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। इन सब चीजों से तंग आने के बाद महिला ने अपने गोद लिए बेटे के साथ मिलकर एक कहानी रची और अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। 27 हजार रुपये ‘कातिल’ को एडवांस दिए गए और रात में घर के अंदर खूनी खेल खेला गया। जब उसका पति सो रहा था तब महिला ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि 15 नवंबर को मनोज जाटव के घर के अंदर ही लाश मिली थी। मनोज की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया था। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि हाल ही में मृतक मनोज ने गांव के ही 23 वर्षीय राहुल कुमार को गोद लिया था। मनोज की पत्नी के उसी राहुल से अवैध संबंध हो गए थे।
दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण का असर, यूपी-बिहार आने वाली ट्रेन-फ्लाइट्स रद्द
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.