संबंधित खबरें
त्रिवेणी में हुआ 'प्यार का संगम', विदेशी युवती ने भारतीय लड़के के साथ 7 फेरे लिए, साधु-संत बने बाराती
सब एक-दूसरे की मदद को तत्पर, CM योगी की मंशा के अनुरूप जन मन का आयोजन बना महाकुंभ
भाजपा विधायक बने महामंडलेश्वर, इस अखाड़े में हुआ पट्टाभिषेक
अमित शाह ने महाकुंभ में किया गंगा स्नान, तट पर पूजा के बाद संतों ने दिया पोते को आशीर्वाद
Maha Kumbh 2025: आस्था का महासागर बना प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 13 करोड़ के पार
अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना को BSP ने दिल्ली चुनाव से जोड़ा! AAP पर आरोप
India News (इंडिया न्यूज), Up News: हम तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर आकिब से निकाह करा देंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि हम कट्टर पठान हैं… जी हां, यह बात उस पिता से कही गई जिसकी बेटी कई दिनों से एक मुस्लिम युवक के साथ लापता है। जब परिवार के लोग युवक के घर पहुंचे और उसकी मां से अपनी बेटी और उसके बेटे के बारे में जानकारी मांगी तो लड़के के घरवालों ने ऐसी बातें कहीं। इसके बाद से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। जिसके चलते इन लोगों ने पुलिस में चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पूरा मामला गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक पिता ने आकिब नाम के युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के के घरवाले बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। इसको लेकर लड़के के परिवार वालों ने बेटी के पीड़ित पिता को धमकी दी है।
मामला 11 जनवरी 2025 का है जब सगी बहनें गांव के पास ही एक स्कूल में पढ़ने गई थीं। रास्ते में स्टूडियो चलाने वाले आकिब खान ने दोनों बहनों को बुलाया और फिर बड़ी बहन को अपने साथ बाइक पर बैठाकर कहीं चला गया। जब छोटी बहन घर पहुंची और बताया कि आकिब खान अपनी दुकान से उसकी बहन को लेकर कहीं चला गया है। इसके बाद लड़की के पिता आकिब के घर पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में जानकारी मांगी। इससे नाराज आकिब की सौतेली मां ने उन्हें धमकाया और कहा कि वह लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर आकिब से उसकी शादी करा देगी।
AAP कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, दिल्लीवालों के लिए हो सकते हैं और भी कई बड़े ऐलान
इसके बाद से पीड़िता का पिता काफी डरा हुआ है। उसे डर है कि मुस्लिम परिवार होने के कारण वे लड़की को शादी का लालच देकर बेच देंगे। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आकिब, उसकी सौतेली मां, उसके भाई आरिफ खान और उसकी मौसी के खिलाफ धारा 137 (2), 352 और 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़की की बरामदगी के लिए हर संभावित जगह पर छापेमारी की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.